शिवहर : इंटर की परीक्षा के पास कराने का झांसा देकर रुपये उगाही करने वाले शेखपूरा के चंदन कुमार व उसके पिता जितेंद्र चौहान के गिरफ्तारी के बाद चंदन के जिगरी दोस्त व पूरी योजना तैयार करने वाले मास्टर माइंड अभिषेक राज की गिरफ्तार में पुलिस जुट गयी है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने एक टीम गठित कर दिया है.
Advertisement
मास्टरमाइंड अभिषेक की तलाश में पुलिस
शिवहर : इंटर की परीक्षा के पास कराने का झांसा देकर रुपये उगाही करने वाले शेखपूरा के चंदन कुमार व उसके पिता जितेंद्र चौहान के गिरफ्तारी के बाद चंदन के जिगरी दोस्त व पूरी योजना तैयार करने वाले मास्टर माइंड अभिषेक राज की गिरफ्तार में पुलिस जुट गयी है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने एक […]
हालांकि शिवहर पुलिस ने अभिषेक राज के शेखपुरा जिला के सतबिगही गांव में छापेमारी कर उसका आइसीआइसीआइ बैंक का चेकबुक व एसबीआइ शेखपुरा खाता का पासबुक बरामद कर लिया है. हालांकि अभिषेक फरार है. चंदन ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसके खाता का भी एटीएम अभिषेक ही रखा है. उसके एटीएम का संचालन अभिषेक ही करता रहा है. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पत्ता चला कि सभी का खाता इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ा है. वही राशि भी एक दूसरे को ट्रांसफर किया जाता रहा है. चंदन व उसके पिता का खाता पुलिस पहले ही फ्रिज कर चुकी है. अब अभिषेक के भी खाता से भी भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. वही गिरफ्तार पिता पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि शिवहर पुलिस बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को शिकायत कर्ता के साथ अन्य वैसे छात्र जिन्हें फोन कर पैसा मांगा गया. उसकी पूरी जानकारी व रिर्काडिंग प्रतिवेदन के रूप में भेजेगी. उसके बाद अग्रतर प्रक्रिया जारी की जायेगी. कि आखिर परीक्षार्थी का डाटा मोबाइल नंबर जालसाज कैसे प्राप्त कर सके. एसडीपीओ प्रितीश कुमार ने बताया कि छापेमारी में चंदन के घर से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, एसबीआइ बैंक का पासबुक बरामद किया है.
इधर शिवहर के अमित कुमार, काजल कुमारी, मंजू देवी रामानुज ने मोबाइल पर इंटर की परीक्षा में पास कराने के एवज में पैसा मांगे जाने की बात एसपी को कही है. कुछ लोगों ने बातचीत का रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराया है. जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है. चौंकाने वाली बात है कि जालसाज पैसा नहीं देने की स्थिति में फेल कर देने की धमकी भी देते रहे. गिरफ्तार चंदन मैट्रिक की परीक्षा इस सत्र में दिया है. जबकि उसके पिता ईंट भट्ठा में लेवर मुहैया कराने का कार्य करते हैं. मौके पर इंस्पेक्टर बिरजू पासवान, पुलिस कर्मी अजित कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement