सघन छापेमारी करें, हमें चाहिए नशामुक्त शिवहर: एसपी
Advertisement
निर्दोष को फंसाया, तो होगी कार्रवाई: डीएम
सघन छापेमारी करें, हमें चाहिए नशामुक्त शिवहर: एसपी शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में मद्य निषेध कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में मद्य निषेध कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु शराब या नशा की स्थिति शून्यता […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में मद्य निषेध कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में मद्य निषेध कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु शराब या नशा की स्थिति शून्यता तक पहुंचे.
इस दिशा में संकल्पित होकर काम करें.मौके पर एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने सभी थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सघन छापामारी करे. किसी भी हालत में शराब व नशीली ताड़ी का निर्माण, संग्रहण व बिक्री जिले में नहीं होना चाहिए. मौके पर डीएम ने कहा कि छापेमारी के दौरान किसी भी निर्दोष को फंसाया नहीं जाना चाहिए. ऐसी हालत में थानाध्यक्ष पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.कहा कि सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को मद्य निषेध की समीक्षा बैठक होगी. जिसमें मद्य निषेध के दिशा मेंं किये गये कार्य के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की जाएगी. बरामद शराब गिरफ्तारियों की जानकारी प्राप्त की जाएगी.
बैठक में मद्य निषेध पर एक प्रशिक्षण सहा कार्यशाला आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया .वही निर्णय लिया गया कि जिला जज से आग्रह किया जाएगा की मॉनिटरिंग सेल के बैठक में मद्य निषेघ की भी समीक्षा की जाए. समीक्षा के क्रम कहा गया कि शराब के मामले में थाने में जप्त वाहनों को राज्यसात किया जाएगा .वही जिस किसी भी भवन में या खेत में शराब की अवैध बिक्री होगी.
उसे भी राज्यसात् किया जायेगा. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. मालूम हो कि मुख्यमंत्री द्वारा मद्य निषेध को लेकर की गयी वीसी के बाद जिले में मद्य निषेध को लेकर यह विशेष बैठक आयोजित की गयी. वही आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही सभी थानाध्यक्षों चेतावनी दी गयी किसी भी हालत में उनके थाना क्षेत्र में शराब व नशीली ताड़ी की बिक्री नहीं होनी चाहिए .
ऐसी हालत में थानाध्यक्ष पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. मौके पर एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, एसडीओ आफाक अहमद , डीएसपी नगर जगदानंद ठाकुर,सिविल सर्जन विशंभर ठाकुर समेत जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
डीएम ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को डिग्री कॉलेज के लिए लिखा पत्र : शिवहर. राजकुमार ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर नवाब उच्च विद्यालय शिवहर में अंगीभूत महाविद्यालय में तत्काल पढ़ाई शुरू कराने का अनुरोध किया है.डीएम के पत्र में कहा गया है जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवहर द्वारा नवाब उच्च विद्यालय शिवहर की स्थलीय जांच की गयी .उनके द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि नवाब उच्च विद्यालय के बगल में चार बिल्डिंग ब्लॉक है. जिसमें सेे चार पक्का कमरा है एवं पांच कमरा खपरैल है . इसके पीछे आठ पक्का का कमरा है .उसके ठीक सामने 20/ 30 का एक बड़ा हॉल भी है. यह परिसर नवाब उच्च विद्यालय परिसर से बिल्कुल अलग है. साथ ही उसका चहारदीवारी भी अलग है. एवं बाहर जाने का रास्ता भी अलग है. इस परिसर में शिवहर अंगीभूत महाविद्यालय की पढ़ाई तत्काल प्रारंभ की जा सकती है. इस परिसर में शिवहर अंगीभूत महाविद्यालय की पढ़ाई प्रारंभ होने से नवाब उच्च विद्यालय की पढ़ाई एवं प्लस टू के पठन-पाठन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.
मालूम हो कि डीएम ने पटना प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, प्रधान सचिव आरके महाजन व शिक्षा सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव से मिलकर शिवहर डिग्री कॉलेज की पढ़ाई नबाव उच्च विद्यालय में संचालित कराने का अनुरोध किया था. संतोषजनक आश्वासन मिलने के बाद डीएम ने पत्र भेजकर पुन: अनुरोध किया है. डीएम के इस प्रयास से जिले के लोगों में हर्ष व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement