29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से युवक की मौत, विरोध में जाम

हादसा. बाइक सवार को बचाने के क्रम में बिजली तार के चपेट में आया धर्मेंद्र तरियानी : थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन मुशहरी गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर के एलटी तार गिरने से वृंदावन निवासी वीर बहादुर राय के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार की मौत बुधवार की रात हो गयी. जिसके विरोध में ग्रामीण के द्वारा […]

हादसा. बाइक सवार को बचाने के क्रम में बिजली तार के चपेट में आया धर्मेंद्र

तरियानी : थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन मुशहरी गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर के एलटी तार गिरने से वृंदावन निवासी वीर बहादुर राय के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार की मौत बुधवार की रात हो गयी. जिसके विरोध में ग्रामीण के द्वारा शिवहर- मुजफ्फरपुर मुख्य पथ वासठपुर चौक पर करीब दो घंटे तक सड़क को जाम रखा गया.
डीएम राजकुमार ने पटना जाने के क्रम में सड़क को जाम मुक्त मृतक के परिजन को समझा बुझा कर कराया. पीड़ित को जल्द अनुदान देने का आश्वासन दिया. मृतक के पिता श्री राय ने बताया कि रास्ते पर तार गिरा था. मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति को बचाने के क्रम में उसके पुत्र की मृत्यु हो गयी. बिजली विभाग तरियानी के जेइ कुंदन कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से 440 वोल्ट का तार को हटाने के क्रम में मौत हो गयी. जेइ ने कहा कि तरियानी फिटर में लाइन काटने के लिये कॉल किया था.
फिडर की लाइट कटी की नहीं इसको कन्फर्म नहीं किया . जिसकी वजह से मौत हो गयी. जेइ कुंदन कुमार ने बताया गया कि मृतक के रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा विधि सम्मत अनुदान दिया जायेगा. इधर बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने मृतक के परिजन से मिलकर विधायक के निजी कोष से 15 सौ रुपये की सहायता राशि दी. बीडीओ संजय कुमार सिंह द्वारा परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक प्रदान किया गया.
वही कबीर अंतेष्ठि योजना के तहत तीन हजार रुपये उपलब्ध कराये गये. विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि आपदा प्रबंधन से चार लाख, श्रमिक योजना के तहत एक लाख का अनुदान शीघ्र दिया जायेगा. बिजली विभाग के एमडी, कार्यपालक अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी से उन्होंने बात की है. विभाग द्वारा भी विधि सम्मत सहायता दी जायेगी. कहा कि डीएम से भी उनकी बात हुई है. प्रशासन संजीदगी के साथ सभी अनुदान शीघ्र मुहैया करा देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें