शिवहर : समान काम के बदल समान वेतन को लेकर गृहरक्षकों का आंदोलन जारी है. इस क्रम में गृहरक्षकों ने गुरुवार को समाहरणालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के नेतृत्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया.
Advertisement
समान वेतन के लिए गृहरक्षकों का प्रदर्शन
शिवहर : समान काम के बदल समान वेतन को लेकर गृहरक्षकों का आंदोलन जारी है. इस क्रम में गृहरक्षकों ने गुरुवार को समाहरणालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के नेतृत्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक सरकार गृहरक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं लागू […]
मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक सरकार गृहरक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं लागू करेगी. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर विजय सिंह, शोभाकांत पांडेय, इंद्रजीत महतो, प्रेम कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, हरिकिशोर सिंह, उदय सिंह, शिवनाथ साह, बृजकिशोर सिंह, मनोज कुमार सिंह, जितेंद्र नाथ त्रिवेदी, रामनिहोरा ब्रह्मचारी समेत कई मौजूद थे.
सीतामढ़ी . सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट के फैसले के आलोक में समान काम का समान वेतनमान लागू करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर गृहरक्षकों की हड़ताल गुरुवार को 61 वें दिन भी जारी रहा. आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में गृहरक्षक गुरुवार को जिला मुख्यालय डुमरा में एकत्र होकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया.
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने की. 15 मई को पटना के संजय गांधी स्टेडियम से ‘करो या मरो’ का नारा देकर केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. गृहरक्षकों का अर्धनग्न प्रदर्शन डुमरा बड़ी बाजार, शंकर चौक, समाहरणालय होते आंबेडकर स्थल पर संपन्न हुआ. प्रदर्शन में सरंक्षक रामू सिंह, उपाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, सचिव श्याम सिंह, उदय नारायण झा, घनश्याम प्रसाद, सलीम बैठा, राम प्रगास राय, राम किशोर राय, सत्यनारायण सिंह, राम विशेष राय, विनोद मंडल, राम अचल महतो, बृजकुमार राय, राम विनय सिंह, रामचंद्र राय, नरेंद्र सिंह, राम बालक ठाकुर, शिवकुमार चौरसिया, अशोक सिंह, रामानेक पांडेय, दिलीप साह, रामसेवक राम, मोतीलाल राम, विनोद राय, रामलला ठाकुर, गोनौर राय, अजय मिश्रा, देवेंद्र राय, राम भगत राय, महेश्वर बैठा, राम विशेष राय, मोहन चौबे, भिखारी महतो, राम प्रसाद सिंह समेत कई लोग शामिल थे.
राजेश के युवा राजद जिला अध्यक्ष बनने पर हर्ष: शिवहर. प्रखंड राजद अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद मधुकर के आवासीय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें शिवहर जिला युवा राजद अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव को फिर से एक बार जिला युवा राजद अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने पर खुशी व्यक्त करते हुए मधुकर एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि राजेश यादव के नेतृत्व में जिला युवा राजद शिवहर के काफी मजबूत होगा . इसके लिए प्रदेश के युवा अध्यक्ष मो.कारी एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ,स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, प्रमोद सिन्हा पूर्व विधायक अजीत कुमार झा आदि के प्रति आभार व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement