परिहार : प्रखंड की लहुरीया में आयोजित एक भव्य समारोह में स्थानीय पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया. इससे पूर्व स्थानीय मुखिया आमना खातून ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
Advertisement
ओडीएफ पंचायत को बरकरार रखना जरूरी : सांसद
परिहार : प्रखंड की लहुरीया में आयोजित एक भव्य समारोह में स्थानीय पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया. इससे पूर्व स्थानीय मुखिया आमना खातून ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. संयोग ऐसा कि कार्यक्रम में सांसद रामकुमार शर्मा, विधायक सैयद अब्बू दोजाना, जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष पंकज ठाकुर व सोनबरसा प्रखंड के […]
संयोग ऐसा कि कार्यक्रम में सांसद रामकुमार शर्मा, विधायक सैयद अब्बू दोजाना, जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष पंकज ठाकुर व सोनबरसा प्रखंड के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल समेत दर्जनों अतिथि आमसभा को संबोधित किया. कहा, पूरे देश में स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि व इस कार्य में लगे कर्मी, अधिकारी व आम जनता सराहना के पात्र है, पर इतना हीं काफी नहीं है. जरूरत है इसे बरकरार रखने की.
बाद में सभा में मौजूद लोगों को खुल में शौच न करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर बीडीओ निरंजन कुमार पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया पति इफ्तेखार हसन अंबर, उप प्रमुख कृष्ण पासवान, अजय पटेल, जिला पार्षद साकिर शाह, पूर्व मुखिया फैज अहमद, सरपंच रहमती खातून, पंसस रामकुमार ठाकुर सीओ किशोर पासवान, समाजसेवी मो गुलाब, मो बसीरुल हक व मो रहबर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
बोखड़ा : पंचायत को ओडीएफ बनाने को लेकर स्थानीय हनुमान मंदिर में मुखिया रीता कुमारी की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मियों व ग्रामीणों की एक बैठक हुई, जिसमें बोखड़ा पंचायत को ओडीएफ बनाने घोषित किया गया. वक्ताओं ने इस कार्य में लगे लोगों की सराहना करते हुए ओडीएफ की स्थिति को कायम रखने की बात कही. इससे पूर्व जिला पार्षद संजय कुमार, प्रमुख हुकुमदेव यादव, बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ भाग्यनारायण राय, बीइओ रामबृक्ष व उप प्रमुख आफताब आलम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. स्थानीय वार्ड सदस्यों को माला पहना कर सम्मानित करने के साथ ही मौजूद लोगों को खुले में शौच न करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर पंचायत को गोद लेने वाले अधिकारी पंकज पवन, पंसस रानी देवी, साक्षरता समन्वयक बेबी कुमारी, उप मुखिया सुमित्रा देवी, मनोज कुमार यादव, रामप्रमोद सहनी, मुखिया पति सुजीत कुमार, शिव मंगल कुमार, इम्तियाज अहमद, जदयू अध्यक्ष कामोद लाल वसंत, समन्वयक नेसार अहमद, पूर्व मुखिया सीताराम राय, मो अकील अहमद, सभी वार्ड सदस्य आंगनबाड़ी सेविका, आशा कर्मी व शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement