मेजरगंज : मेजरगंज प्रखंड जिले का ओडीएफ प्रखंड बन गया है. गुरुवार को एक मात्र शेष बचे डुमरी कला पंचायत को भी ओडीएफ घोषित कर दिया गया. डुमरी कला पंचायत सरकार भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख आशा सिंह, बीडीओ सुमन सिंह, सीओ अमरनाथ चौधरी, बीइओ दानी राय, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह, उप प्रमुख मनोज कुमार,
मुखिया चंदा सिंह व पंचायत के ओडीएफ प्रभारी राजेश भारती ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि अब एक भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं करेगा. नहीं मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शौचालय निर्माण के भुगतान के संबंध में उन्होंने विशेष चर्चा की. कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार ने भुगतान के लिए विहित प्रपत्र भरने के तरीकों के संबंध में वार्ड सदस्यों को बताया. मौके पर मुखिया भारत साह, पंसस अशोक सिंह, नवीन सिंह, जेएसएस विजय कुमार, पिंटू सिंह, नील कमल, जैनेंद्र कुमार व उपेंद्र पासवान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.