18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों के भीतर भेजें खाते में राशि

पहल. समीक्षा बैठक में बोले डीएम, किसानों के खाते में शीघ्र जायेगा फसल क्षतिपूर्ति अनुदान शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि ओलावृष्टि फसल क्षति को लेकर डीबीटी की सूची व अंचल से प्राप्त सर्वेक्षण प्रपत्र […]

पहल. समीक्षा बैठक में बोले डीएम, किसानों के खाते में शीघ्र जायेगा फसल क्षतिपूर्ति अनुदान

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि ओलावृष्टि फसल क्षति को लेकर डीबीटी की सूची व अंचल से प्राप्त सर्वेक्षण प्रपत्र बीडीओ को उपलब्ध करा दी गयी है.
डीएम ने सभी बीडीओ को तीन दिनों के अंदर लाभुकों के खाते में राशि भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बैठक में डीएम ने सभी सीओ को गृह क्षति का अभिलेख एसडीओ को भेजने का निर्देश दिया है. बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को समाहरणालय गेट के पास क्षतिग्रस्त पथ को तीन दिनों के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. अन्यथा संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है.
डीएम ने जाफरपुर गांव वार्ड 5 के विवादास्पद पथ को लेकर 147 का प्रस्ताव एसडीओ को भेजने का निर्देश सीओ को दिया है. जबकि कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी को सरोजा सीताराम अस्पताल से नबाव उच्च विद्यालय तक की पथ की मापी करने का निर्देश दिया है. वही महुअरिया गांव में क्षतिग्रस्त पुलिया के मरम्मती का भी निर्देश दिया है.डीएम ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को जनगणना का उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का निर्देश दिया है.वही भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को एनेक्सी भवन के निर्माण हेतु मॉडल प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया है. ताकि उसे सामान्य प्रशासन को भेजा जा सके.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बारे में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि 51 हजार 419 में से कुल 49378 का डाटा इंट्री हो चुका है. जबकि 39 हजार 318 लाभुकों का पेंशन भुगतान किया जा चुका है. डीएम ने बीडीओ का फर्जी लाभुकों को चिहिंत कर उनसे राशि वसूली करने का निर्देश दिया है. वही राशि वसूली नहीं होने की स्थिति में उनपर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. मौके पर एडीएम मनन राम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरीजेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी आलोक कुमार,उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी, बीडीओ तरियानी संजय कुमार सिंह, शिवहर चंद्रभूषण कुमार, सीओ समेत कई मौजूद थे.
चार सेक्टर में बांट नगर पंचायत का होगा चुनाव: शिवहर. नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गयी है. दंडाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति हेतु अग्रतर प्रक्रिया जारी है. एसडीओ अफाक अहमद ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर चार सेक्टर में बांट कर चुनाव संंपन्न कराना प्रस्तावित है. वही पूरनगर पंचायत क्षेत्र को दो जोन में बांटा जाना भी प्रस्तावित है. करीब 7 से 8 गश्ती दल की तैनाती की जायेगी.
इस पर अंतिम निर्णय डीएम राजकुमार के सहमति के बाद लिया जायेगा. कहा कि सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के प्रतिनियुक्ति हेतु भी अग्रतर प्रक्रिया जारी है. कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव कराया जायेगा. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. कुल 15 वार्ड के चुनाव के लिए 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. अब तक 69 लोगों पर 107 की कार्रवाई सुनिश्चित की गयी है.
डीटीएफआइ कार्यशला 17 को: शिवहर. डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में 15 मई को डीटीएफआइ व पीसीभी कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएन प्रसाद ने देते हुए स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारियों कार्यशाला में भाग लेने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें