शिवहर : जिले के दुम्मा हिरौता में आइटीआइ कॉलेज के भवन निर्माण हेतु निविदा की अग्रतर प्रक्रिया जारी है. जबकि छतौना में महिला आइटीआइ कॉलेज के निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. ऐसे में दोनों जगह आइटीआइ कॉलेज के संचालन का रास्ता साफ हो गया है. डीएम राजकुमार ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि कर्पूरी छात्रावास भी एक माह में संचालित हो जायेगा.अब शव के पोस्टमार्टम के लिए भी जिले से बाहर सीतामढ़ी जाने की कठिनाई से निजात मिलेगी.
इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. मई माह के अंंत तक जिले में पोस्टमार्टम संभव हो जायेगा. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधि व्यवस्था को लेकर 10 मई को वीसी करेंगे. इधर पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर नबाव सिंह के प्रतिमा अनावरण की ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर डीएम ने कहा कि इसी माह में नया प्रतिमा स्थापित कर अनावरण किया जायेगा. इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित भी किया जायेगा.