अवैध नर्सिंग होम व स्वास्थ्य संस्थानों को सील करने का डीएम
Advertisement
अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर सीएस से जवाब-तलब
अवैध नर्सिंग होम व स्वास्थ्य संस्थानों को सील करने का डीएम ने सिविल सर्जन को दिया निर्देश डीपीएम से भी जवाब-तलब शिवहर : अवैध नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलोजिककल केंद्र पर छापेमारी को लेकर जहां अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप है. वही डीएम राजकुमार ने सिविल सर्जन व डीपीएम से जवाब तलब कर उनके कार्यशैली […]
ने सिविल सर्जन को दिया निर्देश
डीपीएम से भी जवाब-तलब
शिवहर : अवैध नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलोजिककल केंद्र पर छापेमारी को लेकर जहां अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप है.
वही डीएम राजकुमार ने सिविल सर्जन व डीपीएम से जवाब तलब कर उनके कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. डीएम ने निर्गत पत्र में सिविल सर्जन से पूछा है कि लगभग डेढ़ वर्षों से यहां पदस्थापित हैं.
जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रधान होने के नाते दायित्व था कि जिले में एक भी अवैध नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजिकल लैब, एक्सरे अल्ट्रासाउंड संचालित नहीं हो. किंतु आज तक किसी भी अवैध नर्सिंग होम, क्लीनिक आदि पर कार्रवाई नहीं की गयी. डीएम के पत्र के अनुसार पूरे मामले में मिली भगत व लापरवाही की सुई सिविल सर्जन व डीपीएम के चारों तरफ घूमती नजर आ रही है.
पत्र में कहा गया है कि मिल रही शिकायतों को लेकर जिला स्तरीय टीम द्वारा छह मई को विभिन्न चिकित्सकों के नर्सिंग होम, निजी क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड सेंटर पैथोलॉजिकल लैब का औचक निरीक्षण किया गया. पत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन के आलोक में अवैध संस्थानों को बंद करने व सिल करने का निर्देश दिया गया है.
वही इसके लिए दंडाधिकारी व सशस्त्र बल की आवश्यकता होने पर उसके लिए एसडीओ से संपर्क साधने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है. मालूम हो कि टीम को निरीक्षण के दौरान कई संस्थानों के अवैध होने की बात प्रथम दृष्टया सामने आयी है. ऐसे में कई नर्सिंग होम, निजी क्लीनिक पर गाज गिर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement