छापेमारी में पंसस समेत तीन कारोबारी भागने में कामयाब
Advertisement
25 कार्टन शराब बरामद, एक गिरफ्तार
छापेमारी में पंसस समेत तीन कारोबारी भागने में कामयाब बाजपट्टी : थानाध्यक्ष कंचन भास्कर के नेतृत्व में बाजपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के महुआइन गांव में छापेमारी कर 25 कार्टन विदेशी शराब जब्त करते हुये जहां एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं इलाके में अवैध शराब के काले कारोबार व इस कारोबार में जनप्रतिनिधियों […]
बाजपट्टी : थानाध्यक्ष कंचन भास्कर के नेतृत्व में बाजपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के महुआइन गांव में छापेमारी कर 25 कार्टन विदेशी शराब जब्त करते हुये जहां एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं इलाके में अवैध शराब के काले कारोबार व इस कारोबार में जनप्रतिनिधियों की संलिप्तता का सनसनीखेज खुलासा करते हुए अपने हिस्से एक बड़ी कामयाबी भी दर्ज की है.
पुलिस के ऑपरेशन के दौरान चुल्हाई राय नामक एक कारोबारी गिरफ्तार किया गया. जबकि पंसस श्याम किशोर राय के अलावा संजीत राय व नंद किशोर राय समेत तीन कारोबारी भागने में कामयाब रहे. जब्त शराब में हरियाणा व चंडीगढ़ निर्मित रॉयल स्टैग के अलावा स्पाइन शराब भी शामिल है. बताया गया है कि पंसस समेत चारों लोग मिलकर इलाके में अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे. इसकी मिली गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष श्री भास्कर ने अपनी टीम के साथ छापेमारी कर उक्त शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.
180 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार: सोनबरसा : स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम गश्ती के दौरान एनएन-77 पर फरछहिया गांव के समीप एक बाइक सवार को 300 एमएल के 180 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने बताया कि देर शाम दारोगा मनोरंजन कुमार सैप बलों के साथ गश्ती कर रहे थे. फरछहियां के समीप शक के आधार पर बाइक नंबर बीआर 06 एसी-1680 पर चालक को रोक कर दो बोरा में लदे सामग्री की जांच की गयी. जांच में दोनों बोरा में रखे छह कार्टन से 300 एमएल का 180 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया. पूछताछ के बाद बाइक चालक की पहचान थाना क्षेत्र के चिलरी गांव निवासी विंदेश्वर पूर्वे के पुत्र सुशील पूर्वे के रूप में की गयी.
50 बोतल शराब जब्त, तीन गिरफ्तार: मेजरगंज: माधोपुर में तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार की रात इंडो-नेपाल सीमा के मुरहा घाट के समीप छापेमारी कर 50 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में मेजरगंज थाना के डुमरी कला टोले डंगराहा गांव निवासी चिंटू कुमार, चुन्नू तिवारी व नीरज कुमार शामिल है.
आठ बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: सुरसंड. भिट्ठा एसएसबी कैंप के सहायक सेनानायक हेमंत कुमार के निर्देश पर जवानों ने आठ बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के चोरौत ओपी के यदुपट्टी गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement