29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुभाष बने शिवहर जिला विधिक सेवा के सचिव

शिवहर : व्यवहार न्यायालय के अवर न्यायाधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुभाष चंद्र को पटना उच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में विधिक सेवा प्राधिकार बिहार के आदेश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नियुक्त किया गया है . जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव […]

शिवहर : व्यवहार न्यायालय के अवर न्यायाधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुभाष चंद्र को पटना उच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में विधिक सेवा प्राधिकार बिहार के आदेश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नियुक्त किया गया है .

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव पद पर उन्होंने योगदान कर लिया है. इससे पूर्व वे न्यायालय में मजिस्ट्रेट पद पर ढाई साल पूर्व योगदान दिये थे .व्यवहार न्यायालय के कार्यालय प्रभारी पद, दंडाधिकारी, एसडीजीएम के साथ न्यायालय के मजिस्ट्रेट, एवं सब जज-3 , के पद को सुशोभित कर चुके हैं. वे विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मेडिएशन , अबिट्रेशन, पीडि़त अनुतोष ,प्रिलेटिशेशन, लोक अदालत एवं पीएलबी सहित तत्संबंधित कार्यों का संचालन करेंगे. वहीं लोक अदालत के माध्यम से सुलह के आधार पर लंबित बैंक ऋण, लघु प्रवृत्ति के वादों तथा पूर्व विवाद से संबंधित मामलों का स- समय निपटारा करेंगे. जिला बार एसोसिएशन के सचिव शिशिर कुमार ,अध्यक्ष सतीश नंदन सिंह,अधिवक्ता दिलीप कुमार,अधिवक्ता रानी गुप्ता, शैलेंद्र कुमार आदि अधिवक्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत किया है. वही बधाई दी है.

पुपरी >> विषाक्त भोजन से तबियत बिगड़ी : प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पचासी निवासी रमेश कुमार यादव के पुत्र संजय कुमार की तबीयत गुरुवार को विषाक्त भोजन के चलते बिगड़ गयी, उसे परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें