शिवहर (पुरनहिया) : बिहारके शिवहरमें पुरनहियाके दोस्तिया गांव की एक नवविवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने इस कांड में संलिप्त पांच अभियुक्तों में से चार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. चारों अभियुक्तोंको थाने लाकरपुलिस सघन पुछताछ में जुटी है.
जानकारीकेमुताबिक पीड़िता 28 मार्च को सीतामढ़ी जिला अन्तर्गत रीगा अपने बहन के घर जाने के लिए निकली थी. इसी बीच 5 युवकों ने दो बाइक से जबरन उसे ले जाकर छुरा दिखाकर मारपीट एवं दुष्कर्म कीघटना को अंजामदिया.इसकेबाद पीड़िता का सारा समान भीलेकर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त मोबाइल, छुरी, बैग व बाइक को बरामद कर लिया है. साथ ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
अपराधियों ने भाजपा नेता के भाई को गोलियों से भून डाला
पीड़िता की चिकित्सकीय जांच के बाद 164 का ब्यान दर्ज कराया जायेगा. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग को सराहनीय बताया. बताया जाता है कि पीड़िता सपरिवार बंगाल में रहती हैऔर इसी वर्ष मार्च माह में उसकी शादी हुयीथी.