100 महिलाओं को मिला कंप्यूटर प्रशिक्षण
Advertisement
ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी होना जरूरी
100 महिलाओं को मिला कंप्यूटर प्रशिक्षण पुपरी : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत वर्ष 2016-17 वित्तीय वर्ष में सीतामढ़ी जिला के पुपरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम डुम्हारपट्टी रवींद्र चौधरी के मकान में डेमोक्रेटिक पीपुल्स आर्गेनाइजेशन मुजफ्फरपुर द्वारा सौ लड़कियों को कंम्प्यूटर ट्रेनिंग दिलाया गया. प्रखंड क्षेत्र के […]
पुपरी : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत वर्ष 2016-17 वित्तीय वर्ष में सीतामढ़ी जिला के पुपरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम डुम्हारपट्टी रवींद्र चौधरी के मकान में डेमोक्रेटिक पीपुल्स आर्गेनाइजेशन मुजफ्फरपुर द्वारा सौ लड़कियों को कंम्प्यूटर ट्रेनिंग दिलाया गया. प्रखंड क्षेत्र के महिलाओं को 50-50 का दो ग्रुप को छह-छह महीने का प्रशिक्षण दिलाया गया है. प्रशिक्षण उपरांत सभी सौ महिलाओं को आयोजक संस्था द्वारा प्रमाण-पत्र का वितरण एक समारोह का आयोजन कर किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीडीसी अब्दुर रहमान ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की.
कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम को पुपरी के ग्रामीण क्षेत्रों में लाने के लिए संयोजक रणजीत कुमार मुन्ना बधाई के पात्र हैं. कहा कि, श्री कुमार कुमार द्वारा सीतामढ़ी जिला के लोगों को भारत सरकार के कई योजना से लाभान्वित कराने में अहम भूमिका रही है. उन्होंने भीट्ठा धरमपुर पंचायत के विकास में विशेष सहयोग का भरोसा दिलाया है. डीआरडीए डायरेक्टर रोहित कुमार ने महिलाओं को भारत सरकार के योजना से डुम्हारपट्टी में प्रशिक्षण प्राप्त कराने के लिए रणजीत कुमार के प्रयास को समाज द्वारा प्रोत्साहन देने का आग्रह किया. साथ ही उनके प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित सीओ लवकेश कुमार, समाजसेवी राम स्नेही पाण्डेय, पंसस अरविन्द चौधरी, भीट्ठा धरमपुर पंचायत की मुखिया सरीता कुमारी द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रशिक्षित महिलाओं को इसका लाभ अपने जीवन में उतारने की सलाह दी. मंच से अन्य वक्ता अरविन्द कुमार अमित, राज कुमार मंडल, प्रोफेसर राज कुमार जोशी, पूर्व शिक्षक रामस्वार्थ चौधरी, हरिकेन्द्र चौधरी व लालजी मंडल समेत कई वक्ताओं ने ऐसे कार्यक्रम की जम कर तारीफ की. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रशिक्षित महिलाओं के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया. समारोह में संस्था के सचिव अरविन्द पांडेय, पूर्व शिक्षक मालवर राय, तपेन्द्र चौधरी, भोगेन्द्र चौधरी, शुभनारायन राम व रोहित कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement