बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के गौर स्थित जिला अदालत में स्वतंत्र मधेस आंदोलन के संयोजक सीके राउत को पेश किया गया. पेशी के उपरांत अदालत के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
गौर अदालत में पेश हुए मधेस नेता सीके राउत
बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के गौर स्थित जिला अदालत में स्वतंत्र मधेस आंदोलन के संयोजक सीके राउत को पेश किया गया. पेशी के उपरांत अदालत के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सीके राउत को देखने के लिए अदालत परिसर में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. लोग सीके राउत के […]
सीके राउत को देखने के लिए अदालत परिसर में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. लोग सीके राउत के हाथ में हथकड़ी लगाये जाने का विरोध करते सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. श्री राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार उन्हें जेल में यातना दे रही है. पानी तक पीने नहीं दिया जा रहा है.
राउत रूपनदेही जेल से रौतहट अदालत में पेशी पर आये थे. उनके खिलाफ नेपाल के कई अदालत में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है. रौतहट में भी देशद्रोह का मुकदमा सीके राउत पर दर्ज है. वह मधेस को अलग देश बनाने के लिये मधेस के 21 जिलों में आंदोलन चला रहे हैं. वे अमेरिका में वैज्ञानिक रह चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement