31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना

पिपराही : प्रखंड के गड़हिया गांव में एक जलसा पैगामे अमन के नाम से गड़हिहया नवजवान कमेटी द्वारा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मौलाना वकील अहमद सलफी, मदनी ने किया. जलसा का मकसद आपसी भाईचारा बनाये रखने व एकता कायम कर प्रेम सद्भाव का वातावरण बना रहे था. जलसा में अमन शांति इस पर विशेष […]

पिपराही : प्रखंड के गड़हिया गांव में एक जलसा पैगामे अमन के नाम से गड़हिहया नवजवान कमेटी द्वारा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मौलाना वकील अहमद सलफी, मदनी ने किया.

जलसा का मकसद आपसी भाईचारा बनाये रखने व एकता कायम कर प्रेम सद्भाव का वातावरण बना रहे था. जलसा में अमन शांति इस पर विशेष फोकस था .इस अवसर पर देश व राज्य के प्रसिद्ध इसलामिक विद्वानों ने अपने अपने विचारों से श्रोताओं को अवगत कराया .बताया गया कि इसलाम का गहरा संबंध अमन व शांति से रहा है. इसलाम कभी भी नफरत का पाठ नहीं पढ़ाता है.बल्कि एक मानव दूसरे मानव के दुख सुख में साथ रहने की सिख देता है. यही कारण है कि पूरे दुनिया में इसलाम के अनुयायी है. किंतु आज चिंतन व मंथन करने की बात है कि किस कारण से हम शक कि नजरों से देखे जाते हैं.
कौन सी कमी है. जो हमे शक के दायरे में खड़ा करता है. उस कमी पर भी मंथन करने की जरूरत है . मौके पर मौलाना शिबली कासमी ,बहरायज युपी ,मोलाना फजलुलाह अनसारी मधुबनी , मो.कासिम नदवी सीतापुर यूपी, मो. गयासुददीन चतुर्वेदी पश्चमी चंपारण ,कारी बातिन फैजी फैजाबाद युपी, मो. ईजहारु लहक शमसी कनवा सीता मढी, मो. सोहराबुद्दीन नदवी समेत कई ईसलामी स्कालरों ने विचार व्यक्त किया. वहीं अमन व शांती का पाठ पढाया कांफ्रेंस का संचालन प्रसिद्ध कवि सह ईसलामिक वक्ता मो. जमील अखतर शफीक ने किया .मौके पर पर मुख्य अतिथिस्थानीय विधायक मो. शरफुद्दीन, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह डी.पी.आर.ओ.मो. वैसुर रहमान अनसारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य मो. ईजहारुल हक, एसडीओ मो. आफाक अहमद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मो.असद, माली पोखर भिण्डा के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू के नेता मो. मुस्तुफा , नव जवाने कमेटी गड़िहया के सदस्यों व रेजाकारों ने जलसा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया .जलसा में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें