नानपुर : प्रखंड क्षेत्र के बाथ असली पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की सूची से गरीबों का नाम गायब है. इस सूची में झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीबों का भी नाम नहीं है. वैसे परिवार को भी सूची में जगह नहीं मिली है जो असहाय व लाचार है. सूची निर्माण में मनमानी के चलते गरीब योजना के लाभ से वंचित हो गये है.
बगैर स्थल निरीक्षण भौतिक सत्यापन के मनमाने ढंग से बनाये गये सूची में बीडीओ, मुखिया, आवास सहायक व विकास मित्र की भूमिका सवालों के घेरे में है. ग्रामीणों के अनुसार बगैर आमसभा किये फर्जी तरीके से आम जनता का हस्ताक्षर करा सूची का अनुमोदन करवा दिया गया. वहीं सूची का प्रकाशन नहीं किया गया.
मामले को लेकर पंचायत के पंसस मोसाहिद, उपमुखिया जौसीफ रजा, वार्ड सदस्य फूल हसन, पदारथ बैठा, अंजू देवी, रौशन खातून, रामचंद्र राय व नीलम देवी समेत दर्जनों लोगों ने डीएम को आवेदन दिया है. साथ ही सूची निर्माण में अनियमितता की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही वास्तविक लाभार्थियों को लाभ दिलाने की मांग की है.