पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के बछाड़पुर गांव में परिजनों व प्रबुद्ध नागरिकों ने समझदारी का परिचय देते हुए दो परिवारों को अलग होने से बचा लिया.
Advertisement
परिवारवालों की रजामंदी से विदा हुए प्रेमी युगल
पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के बछाड़पुर गांव में परिजनों व प्रबुद्ध नागरिकों ने समझदारी का परिचय देते हुए दो परिवारों को अलग होने से बचा लिया. जानकारी के मुताबिक बिरौली गांव निवासी निरेख मंडल के पुत्र रोहित कुमार व बछाड़पुर गांव निवासी नरेश दास की पुत्री अंजली कुमारी के बीच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल […]
जानकारी के मुताबिक बिरौली गांव निवासी निरेख मंडल के पुत्र रोहित कुमार व बछाड़पुर गांव निवासी नरेश दास की पुत्री अंजली कुमारी के बीच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक-दूसरे के साथ जिंदगी निभाने की नीयत से दोनों घर परिवार को छोड़कर दिल्ली भाग गये. जहां दोनों ने कथित रूप से शादी कर रहने लगा.
यह जानकारी मिलने पर लड़की के पिता ने अपनी बेटी को घर लाने के बाद स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया. जिसपर प्रबुद्ध नागरिकों ने ग्रामीण स्तर पर पंचायत कर लड़की व लड़का पक्ष की बात सुनने के बाद सुलह करा दिया. दोनों पक्षों में आपस में समझौता होने के बाद 26 अप्रैल को बछाड़पुर गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रोहित व अंजली की शादी करा कर खुशी-खुशी विदा कर दिया गया. उक्त मामले के निष्पादन में लड़के के पिता निरेख मंडल, लड़की के पिता नरेश दास के आलावा मुखिया जवाहर साह, शत्रुघ्न ठाकुर, अजय कुमार कर्ण, सुनील कुमार कर्ण, श्याम साह, रामप्रकाश ठाकुर, राजकुमार, ललित कुमार, अमर कुमार समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement