शिवहर : जिला के सुगिया कटसरी के झा टोला स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कटसरी जागीर विद्यालय में पूरब दिशा में स्थित दो भवन का स्थिति चिंता जनक बनी हुई है. इस भवन को अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है.
Advertisement
अर्द्ध निर्मित विद्यालय भवन की जांच की मांग
शिवहर : जिला के सुगिया कटसरी के झा टोला स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कटसरी जागीर विद्यालय में पूरब दिशा में स्थित दो भवन का स्थिति चिंता जनक बनी हुई है. इस भवन को अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है. यह दो भवन कब बना व कैसे बना. कितने राशि का टेंडर था. कितना खर्च हुआ […]
यह दो भवन कब बना व कैसे बना. कितने राशि का टेंडर था. कितना खर्च हुआ इसकी जानकारी विद्यालय के किसी भी शिक्षक के पास नहीं है. सवाल है कि लाखों रुपये से बन रहा भवन अभी तक अधूरा क्यों बना पड़ा हुआ है .भवन में फर्श का काम नहीं हुआ है. खिड़की, दरवाजा तक का कुछ काम नहीं हुआ है.सिर्फ भवन बनाकर छोड़ दिया गया है . चौकानेवाली बात है कि इसकी सुधि कोई लेने नहीं आता है. शिक्षक मोहम्मद शादिक से पूछे जाने पर बताया गया कि इस भवन 2005 में कटसरी झा टोला के निवासी चिरंजीवी कुमार झा उर्फ भिखाड़ी झा के द्वारा ठेकेदारी का काम दिया गया था.
कहा कि हमलोग को कुछ पता नहीं है कि कितना का टेंडर था. किस तरह से भवन बनाया जाना था. किंतु भवन अधूरा ही रह गया.इधर वर्तमान उप-मुखिया उदय कुमार झा से पूछे जाने पर बताया कि इस भवन निर्माण में कितना खर्च हुआ हमें भी पता नहीं है भवन अधूरा छोड़ दिये जाने के कारण बच्चों को पठन-पाठन करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
इस भवन को अधूरा बनाकर छोड़ दिया बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था .तब मैंने कुछ वृक्ष बेचकर अभी खिड़की का काम व दरवाजा लगाने का काम करा रहे हैं.इधर विद्यालय के शिक्षक शिवचंद्र राम ने बताया कि यह विद्यालय 2005 में उस वक्त प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में बनाए गए थे. लेकिन अभी भी इस दो भवन का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है.
फर्श का काम नहीं हुआ है. विद्यार्थियों को पढ़ने लिखने में कठिनाई होती है .अभी हम लोग स्कूल के किसी और फंड के माध्यम से काम चालू करवाये हैं.उपमुखिया समेत अन्य ग्रामीणों व शिक्षकों ने मामले की जांच कर संबंधित संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है.
बेलसंड>> विभिन्न पेंशन का भुगतान 29 तक करें
प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ डाॅ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता मे इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास व वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित कार्यों का निष्पादन 29 अप्रैल तक करने के लिए आपात बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया, जिसमें सभी पंचायत सचिव , इंदिरा आवास सहायक शामिल हुए. बीडीओ ने लक्ष्य के अनुरूप कार्यों का निष्पादन नहीं करने पर वेतन बंद करने की चेतावनी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement