एसएसबी ने 480 बोतल शराब के साथ तीन कारोबारियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
एसएसबी ने 480 बोतल शराब के साथ तीन कारोबारियों को किया गिरफ्तार मेजरगंज : मेजरगंज में तैनात एसएसबी की 20 वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार को अलग-अलग इलाकों में चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान जहां 480 बोतल नेपाली सौंफी शराब जब्त किया, वहीं तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों कारोबारियों […]
मेजरगंज : मेजरगंज में तैनात एसएसबी की 20 वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार को अलग-अलग इलाकों में चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान जहां 480 बोतल नेपाली सौंफी शराब जब्त किया, वहीं तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों कारोबारियों की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतलपट्टी गांव निवासी पच्चु सहनी, भाग्य नारायण सहनी व मेजरगंज थाना क्षेत्र के सोनौल महोदय गांव निवासी रामबालक साह के रूप में की गयी है.
एसएसबी द्वारा जब्त शराब व कारोबारियों को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार माधोपुर एसएसबी कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में एसआइ दरवान सिंह अधिकारी, जवान मंजीत कुमार, राज कुमार व ललित कुमार ने पिलर संख्या 332/ 24 के समीप से 420 बोतल शराब के साथ पच्चु सहनी व भाग्य नारायण सहनी को गिरफ्तार किया.
दोनों बोरी में शराब रख कर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. जबकि एसएसबी के मुरहाघाट बीओपी कैंप इंचार्ज एसआइ विजय झा के नेतृत्व में जवान जालंधर साह, चंद्रमा कुमार व रमण कुमार की टीम ने पिलर संख्या 333/40 के समीप से साइकिल पर 60 बोतल नेपाली शराब लेकर आ रहे रामबालक साह को गिरफ्तार कर लिया.
शराब के साथ होमगार्ड का जवान गिरफ्तार: शिवहर. नगर थाना पुलिस ने करीब 16 बोतल शराब के साथ होमगार्ड के जवान शंभू राय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुदरी बाजार के पास उसके मोटरसाइकिल के डिक्की से से शराब बरामद किया. प्रभारी थानाध्यक्ष दयाशंकर ने बताया की बाइक को जप्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement