7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन शिक्षकों ने बंद कराया विद्यालय

शिवहर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने हड़ताल को सफल बनाने के लिये जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में तरियानी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर विद्यालयों को बंद कराया. जिला सचिव नवनीत कुमार मनोरंजन ने क्रांतिकारी आंदोलनकारी शिक्षकों से आग्रह किया कि जो लोग हड़ताल में शामिल है वे अपने […]

शिवहर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने हड़ताल को सफल बनाने के लिये जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में तरियानी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर विद्यालयों को बंद कराया.

जिला सचिव नवनीत कुमार मनोरंजन ने क्रांतिकारी आंदोलनकारी शिक्षकों से आग्रह किया कि जो लोग हड़ताल में शामिल है वे अपने उपस्थिति पंजी में निश्चित रूप से हड़ताल लिखे. कहा कि समान काम के बदले समान वेतन के लिए शिक्षकों का आंदोलन जारी है. यह तक तक जारी रहेगा जब तक सरकार शिक्षकों के मांग को मान नहीं लेती है.तालाबंदी कार्यक्रम में शिवनाथ साह, विगू पासवान, लखेन्द्र पासवान, रामजपू पासवान, मो असगर अली, शंभू कुमार सिंह, अनुपमा कुमारी, रेखा कुमारी, उमाशंकर सिंह, ठाकुर विजय समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.
डुमरी मदरसा परिसर में छात्रावास निर्माण की मांग: शिवहर. पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने कहा कि प्रखंड डुमरी कटसरी में मदरसा स्थापित है. जहां उच्च शिक्षा की व्यवस्था है. उस संस्था के पास कई एकड़ जमीन भी है. जिसमें अल्पसंख्यक आवासीय छात्रावास का निर्माण किया जा सकता है. कुछ वर्ष पहले इसके लिए प्रयास किया गया था. जिससे संबंधित संचित शिक्षा विभाग में है. समय बीतता गया पर छात्रावास निर्माण नहीं हो सका है. उन्होंने डीएम का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए अल्पसंख्यक आवासीय छात्रावास निर्माण की आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें