22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयकारे के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन

वसंतोत्सव. गाजे-बाजे के साथ सड़क से लेकर नदी घाटों तक उमड़ा रहा आस्था का सैलाब शिवहर/सीतामढ़ी : गाजे-बाजे की धुन, फिल्मी गीतों पर थिरकते युवा, माता के जयकारे की गूंज व जुलूस की शक्ल में सड़क पर उमड़ा सैलाब. गुरुवार को शहर से लेकर गांव तक प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्सव की कुछ ऐसी ही […]

वसंतोत्सव. गाजे-बाजे के साथ सड़क से लेकर नदी घाटों तक उमड़ा रहा आस्था का सैलाब

शिवहर/सीतामढ़ी : गाजे-बाजे की धुन, फिल्मी गीतों पर थिरकते युवा, माता के जयकारे की गूंज व जुलूस की शक्ल में सड़क पर उमड़ा सैलाब. गुरुवार को शहर से लेकर गांव तक प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्सव की कुछ ऐसी ही तस्वीर नजर आयी. विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दो दिवसीय वसंतोत्सव का समापन हो गया. मुख्यालय डुमरा के कैलाशपुरी घाट, परोड़ी घाट, सीतामढ़ी शहर के लखनदेई घाट, रामघाट, बाइपास घाट व पुनौरा समेत विभिन्न इलाकों में पूरे भक्ति भाव के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित की गयी.
इस अवसर पर नदी घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा रहीं. जबकि प्रशासनिक स्तर पर नदी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त रहे. गुरुवार को जिला मुख्यालय डुमरा व सीतामढ़ी शहर के विभिन्न इलाकों में विशाल शोभा यात्रा निकाल कर मां को विदायी दी गयी. विसर्जन जुलूस के दौरान युवा पीढ़ी फिल्मी गीतों पर थिरकती नजर आयी, साथ ही गुलाल उड़ा खुशी का इजहार करती नजर आयी. विसर्जन जुलूस को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था की रफ्तार थमी रहीं. विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस की टीम भी तैनात रहीं. देर रात तक प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी रहा.
सरस्वती पूजा के दौरान दो दिनों तक इलाके में आस्था की बारिश होती रहीं. बुधवार को पूरा इलाका भक्ति में लीन रहा. गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह आस्था की बारिश होती रहीं. वहीं हर जगह उत्साह दिखा. बुधवार की पूरी रात शिक्षण संस्थानों व पूजा समितियों में लाउडस्पीकर गूंजते रहे. वहीं गुरुवार को पूरे भक्ति भाव के साथ मां की पूजा अर्चना की गयी. साथ ही जुलूस निकाल नदी घाटों पर विसर्जन किया गया.
सरस्वती पूजा के दौरान बच्चों में उत्साह दिखा. विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित पूजा के दौरान बच्चे खासे उत्साहित दिखे. शहर के लक्ष्मीनगर स्थित किशोर भारती बाल भारती, कन्या भारती सरस्वती विद्या मंदिर, जीनीस प्वाइंट स्कूल, जानकी स्थान, नियो पब्लिक स्कूल इंदिरानगर, न्यु चिल्ड्रेन एकेडमी, मेला रोड भवदेपुर, सरस्वती शिशु मंदिर कोट बाजार, संत कैरेंस पब्लिक स्कूल कोट बाजार, आरओएस पब्लिक स्कूल खैरवा, डुमरा रोड स्थित वाइब्रेंट पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेन हैप्पी होम स्कूल, आर्या प्रिपरेटरी स्कूल, विद्या भारती, शांतिनगर, डुमरा के वार्ड दो स्थित रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, रामकृष्ण स्कूल,
कैलाशपुरी स्थित पाथ फाइंडर, शंकर चौक स्थित भारती उच्चांगल विद्यालय, महावीर चौक स्थित निराला बेबी फाउंडेशन, उज्जवल कोचिंग सेंटर, लगमा, आरपी मिशन स्कूल भासर, महात्मा बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय व ध्रुवाशा पब्लिक स्कूल कमलदह समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भव्य आयोजन किया गया.
सुरक्षा के दिखे बंदोवस्त : प्रतिमा विसर्जन के दौरान सीतामढ़ी शहर व डुमरा में सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त रहे. नगर थाना, मेहसौल ओपी, पुनौरा ओपी व डुमरा में डुमरा थाना पुलिस की टीम जुलूस के साथ चलती रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें