31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल सुधार नहीं करने पर भेजा नोटिस

शिवहर : बिजली विभाग के कार्यशैली के विरुद्ध लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. कभी एक ही व्यक्ति के नाम दो तीन बिल अलग अलग बिल नंबर से भेजा जाता है. तो वैसे स्थान जहां बिजली कभी जला ही नहीं,वहां भी बिल भेज दिया जा रहा है. इस तरह के कई मामले सामने आये है. […]

शिवहर : बिजली विभाग के कार्यशैली के विरुद्ध लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. कभी एक ही व्यक्ति के नाम दो तीन बिल अलग अलग बिल नंबर से भेजा जाता है. तो वैसे स्थान जहां बिजली कभी जला ही नहीं,वहां भी बिल भेज दिया जा रहा है. इस तरह के कई मामले सामने आये है. इस संबंध में बिजली विभाग का चक्कर लगाने के बाद विभाग को वाकलतन नोटिस भी भेजना शुरू कर दिया है. शिवहर वार्ड 14 निवासी मीरा मिश्र ने भी अधिवक्ता नरेंद्र किशोर मिश्र के माध्यम् से कार्यपालक अभियंता विद्युत को वकालतन नोटिस बिल सुधार के लिए भेजा है. बावजूद इसके विभाग कुंभकर्णी निंदा में सोया है.

उक्त उपभोक्ता के पुत्र अविनश कुमार मिश्र ने बताया कि अलग अलग बिल नंबर से तीन बिल आ रहा है. जिसके सुधार के लिए विभागीय कार्यालय का चक्कर लगा चूके है. ऐसे में थक हार कर वोकलतन नोटिस भेजा है. कहा कि नवंबर माह में बिल नंबर 2016111231018490 व 2016 111231018494 बिल नंबर से 11329 का बिल आया है. एक अन्य नंबर से भी इतनी ही राशि का बिल विभाग द्वारा भेजा गया है. इधर डुमरी कटसरी प्रखंड के माधोपुर सुंदर मध्य विद्यालय के प्राचार्य नागेश्वर प्रसाद का कहना है कि विभाग द्वारा 84 हजार का बिल भेजा गया है. जबकि विद्यालय में बिजली का कनेक्शन तक नहीं है. इस मामले को पंचायत समिति की बैठक में भी पंचायत समिति सदस्य शुभनारायण साह के माध्यम् से उठाया गया. किंतु विभाग सुधार की दिशा में कोई काम नहीं कर रहा है. पिछले लोक सभा चुनाव में भी बिजली के आभाव में जनरेटर से काम किया गया.

कहा कि उनके द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान कनेक्शन के लिए आवेदन दिया गया था. किंतु विभाग ने कनेक्शन नहीं लगाकर बिल भेजना शुरू कर दिया है. इस संबंध में पूछ जाने पर कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद ने कहा कि तकनिकी गड़वड़ी के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई होगी. कहा कि 3 फरवरी को समस्या लेकर पीडि़त कार्यालय में मिले उनके समस्या का त्वरित समाधान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें