शिवहर : बिजली विभाग के कार्यशैली के विरुद्ध लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. कभी एक ही व्यक्ति के नाम दो तीन बिल अलग अलग बिल नंबर से भेजा जाता है. तो वैसे स्थान जहां बिजली कभी जला ही नहीं,वहां भी बिल भेज दिया जा रहा है. इस तरह के कई मामले सामने आये है. इस संबंध में बिजली विभाग का चक्कर लगाने के बाद विभाग को वाकलतन नोटिस भी भेजना शुरू कर दिया है. शिवहर वार्ड 14 निवासी मीरा मिश्र ने भी अधिवक्ता नरेंद्र किशोर मिश्र के माध्यम् से कार्यपालक अभियंता विद्युत को वकालतन नोटिस बिल सुधार के लिए भेजा है. बावजूद इसके विभाग कुंभकर्णी निंदा में सोया है.
उक्त उपभोक्ता के पुत्र अविनश कुमार मिश्र ने बताया कि अलग अलग बिल नंबर से तीन बिल आ रहा है. जिसके सुधार के लिए विभागीय कार्यालय का चक्कर लगा चूके है. ऐसे में थक हार कर वोकलतन नोटिस भेजा है. कहा कि नवंबर माह में बिल नंबर 2016111231018490 व 2016 111231018494 बिल नंबर से 11329 का बिल आया है. एक अन्य नंबर से भी इतनी ही राशि का बिल विभाग द्वारा भेजा गया है. इधर डुमरी कटसरी प्रखंड के माधोपुर सुंदर मध्य विद्यालय के प्राचार्य नागेश्वर प्रसाद का कहना है कि विभाग द्वारा 84 हजार का बिल भेजा गया है. जबकि विद्यालय में बिजली का कनेक्शन तक नहीं है. इस मामले को पंचायत समिति की बैठक में भी पंचायत समिति सदस्य शुभनारायण साह के माध्यम् से उठाया गया. किंतु विभाग सुधार की दिशा में कोई काम नहीं कर रहा है. पिछले लोक सभा चुनाव में भी बिजली के आभाव में जनरेटर से काम किया गया.