13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओएफडी के िलए 88 पंचायत चयनित

तैयारी . स्वच्छता पार्क में स्वच्छता सत्याग्रही के चयन को हुई विशेष बैठक डुमरा : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 88 नये पंचायतों को ओडीएफ के लिए चयनित किया गया है. चयनित पंचायतों में स्वच्छता सत्याग्रही के चयन को लेकर एक विशेष बैठक मंगलवार को स्वच्छता पार्क में हुई, जिसमें […]

तैयारी . स्वच्छता पार्क में स्वच्छता सत्याग्रही के चयन को हुई विशेष बैठक

डुमरा : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 88 नये पंचायतों को ओडीएफ के लिए चयनित किया गया है. चयनित पंचायतों में स्वच्छता सत्याग्रही के चयन को लेकर एक विशेष बैठक मंगलवार को स्वच्छता पार्क में हुई, जिसमें उक्त पंचायतों के मुखिया व प्रमुख शामिल हुए.
डीएम राजीव रौशन ने कहा कि जो लोग स्वच्छता के प्रति जागरूकता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने को इच्छुक है, वे स्वच्छता सत्याग्रही पंजी प्रपत्र समर्पित करेंगे. जिसमें उनके द्वारा शौचालय का उपयोग करने, दूसरे को आग्रह पूर्वक प्रेरित करने, प्रतिदिन सुबह व शाम में निगरानी समिति के साथ हीं एक घंटा समय देने व सप्ताह में एक दिन ग्राम स्वच्छता के लिये अपना श्रमदान करने का शपथ पत्र देना है. चयनित सत्याग्रही का नाम पंचायत के प्रमुख स्थल पर दर्ज किया जायेगा. साथ हीं उन्हें पहचान पत्रताम्र पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा. इतना हीं नहीं स्वच्छता सत्याग्रही के नाम पर एक पौधा भी लगाया जायेगा.
चयनित हुईं सत्याग्रही : डुमरा प्रखंड की परोहा पंचायत की मुखिया मनतोरिया देवी व वार्ड सदस्य सुमित्रा देवी स्वच्छता सत्याग्रही का शपथ पत्र एडीएम जय कुमार द्विवेदी को सौंपी. मौके पर लोगों ने पंचायत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. जिले में सुमित्रा देवी पहली तो मनतोरिया देवी दूसरी स्वच्छता सत्याग्रही महिला निबंधित हुई है.
ओडीएफ को ले बैठक : मेजरगंज. ओडीएफ को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में मंगलवार को आमसभा का आयोजन पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया. सभा में प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारी, सभी पंचायतों के मुखिया, सरपंच, सदस्य, वार्ड पंच और शिक्षक मौजूद थें. बीडीओ सुमन कुमार सिंह ने हर परिस्थिति में सभी पंचायतों को शत-प्रतिशत ओडीएफ को सफल करने पर बल दिया और पंचयतवार पदाधिकारी के नेतृत्व में कर्मचारियों के टीम की घोषणा की. यह टीम गांवों में घर-घर शौचालय निर्माण संपन्न कराएगी.अभियान में पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिलेगा।उप प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति अपना घर आवास परिसरऔर समिप की सड़कें की साफ सफाई करें तो प्रखंड स्वतः स्वच्छ हो जाएगा. मुखिया क्यामुद्दीन,भारत साह, लालबाबू सिंह, गणेश राय, रामसुंदर राय, देवेंद्र पासवान ने अपने-अपने पंचायतों में संपूर्ण स्वच्छता लाने का आश्वासन दिया.मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदेश्वर नारायण सिंह ने घर-घर शौचालय बनाने की अपील उपस्थित लोगों से कि. कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सुमन कुमार ने शौचालय बनाने की विधि, लागत और सरकारी अनुदान की जानकारी दी. सभा में बीएओ मो.साह रज्जा हुसैन,स्वास्थ्य प्रबंधक हरि किशोर सिंह सांख्यिकी अधिकारी विजय कुमार ने भी ओडीएफ को सफल बनाने के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये.
डीएम ने लोगों से की स्वच्छता में भाग लेने की अपील
चयनित 88 पंचायत : चयनित पंचायतों में डुमरा प्रखंड की पुनौरा पूर्वी व पश्चिमी, बेरबास, मिर्जापुर, विशनपुर, विशनपुर, मधुबन, चक राजोपट्टी, मेहसौल गोट, पश्चिमी व पूर्वी, भासर, मच्छहा उत्तरी व दक्षिणी, माधोपुर रौशन, परोहा, मुरादपुर, लगमा, आजमगढ़, रसलपुर, मिश्रौलिया व कुम्हरा विशनुपर, रीगा प्रखंड की बुलाकीपुर, पोसुआ पटनिया, पकड़ीमठवा, कुशमारी, अन्हारी व गणेशपुर बभनगामा. मेजरगंज की रतनपुर, बथनाहा की तुरकौलिया व शाहपुर शितलपट्टी, सोनबरसा के खाप खोपरहा, जयनगर, पिपरा परसाइ, विशनपुर गोनाही, बैरगनिया के मूसाचक व पताही, परिहार के परिहार उत्तरी व दक्षिणी, धनहा, लहूरिया, जगदर, बबूरवन, कोइरिया पिपरा व कन्हवा, बाजपट्टी की बनगांव दक्षिणी, मदारीपुर, माधोपुर चतुरी, बाजितपुर, मधुरापुर, पचड़ा निमाही, हरपुरवा, बेलहिया व रसलपुर पंचायत चयनित किये गये है. रून्नीसैदपुर की प्रेमनगर, धनुषी, थुम्मा, मानिकचौक उत्तरी, अथरी, बेहाही निलकंठ, तिलकताजपुर, महेशा फरकपुर, महिंदवारा, गिद्धाफुलवरिया, बुलंदपुर, ओलीपुर, सिरसिया, देवनाबुजूर्ग, मधौलसानी व बलुआ, सुरसंड की कोरियाही, श्रीखंडी भिठ्ठा पश्चिमी, सुरसंड पश्चिमी, डाढ़ावारी, पठनपुरा, बनौली, मलाही, बिरख, सुरसंड उत्तरी व कुम्मा, सुप्पी की बरहरवा, रसौला, अख्ता पूर्वी, मोहिनीमंडल, बोखड़ा की पोखरैरा, बनौल, बाजितपुर भाउर व सिंघाचौरी पंचायत चयनित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें