सांसद रमा देवी ने महिलाओं पर होनेवाले अत्याचारों पर दी जानकारी
Advertisement
महिला अिधकारों पर कार्यशाला
सांसद रमा देवी ने महिलाओं पर होनेवाले अत्याचारों पर दी जानकारी शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम पर एक दिवसीय कार्यशाला सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सांसद रमा देवी, डीएम राजकुमार,डीडीसी इंदू सिंह, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, एसडीओ लालबाबू सिंह, वरीय उपसमाहर्ता […]
शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम पर एक दिवसीय कार्यशाला सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन सांसद रमा देवी, डीएम राजकुमार,डीडीसी इंदू सिंह, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, एसडीओ लालबाबू सिंह, वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान जिले में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार से पीड़ित व्यक्तिओं को दी गयी मुआवजा, पूर्नवास, नौकरी पेंशन भुगतान आदि के बारे में जानकारी दी गयी.
बताया गया कि इसके तहत वर्ष 2013 से 2016 तक 114 को लाभान्वित किया गया है. इस दौरान स्थानीय सांसद रमा देवी ने अनुसूचित जाति पर होने वाले अत्याचार व सरकारी प्रावधान की जानकारी दी. वही डीएम राजकुमार व एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कानूनी सहायता, पीड़ित के लिए देय मुआवजा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर रालोसपा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू , सिविल सर्जन विसंभर ठाकुर, कांग्रेस नेता सह सरपंच,मुकेश कुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी, सुभाष सिंह समेत कई मौजूद थे. इसके बाद सांसद ने पिपराही में आयोजित कलश शोभा यात्रा में भाग लिया. मौके पर रामबाबू गुप्ता समेत कई मौजूद थे.
योजना में लाभुकों की सूची की मांग : शिवहर. जदयू के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने डीएओ से तीव्र बीज विस्तार योजना समेत विभिन्न योजनाओं में लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने के साथ कृषि सह यांत्रीकरण मेला प्रखंडवार आयोजित करने के नियम का पालन किया गया या नहीं इसकी जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement