शिवहर : स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय के अध्यक्षता में जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नगर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने सभी कार्य समिति सदस्यों व विशेष आमंत्रित सदस्य युवा मोरचा के मंत्री अजीत कुमार एवं क्षेत्रिय प्रभारी डॉ मिथलेश कुमार का स्वागत किया.मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. उनके महत्व को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने 2019 के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने आहृवान किया है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने अगले तीन माह के कार्यक्रम की जानकारी दी. वही आजीवन सहयोग निधि के बारे में विनय कुमार सिंह ने जानकारी मुहैया कराया. जिला महामंंत्री रामकृपाल शर्मा ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा. मौके पर सांसद रमा देवी ने कहा कि कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी मेरे लिए समान है. धन्यवाद ज्ञापन नीतेश भारद्वाज ने किया.भाजपा कार्यकर्ता बनारस सिंह, देव शंकर मिश्र मधुकर समेत कई मौजूद थे.