बोखड़ा : बोखड़ा प्रखंड के चकौती सीआरसी में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संचालक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में 14 स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया.
Advertisement
सम्मानित किये गये बच्चे
बोखड़ा : बोखड़ा प्रखंड के चकौती सीआरसी में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संचालक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में 14 स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 68 बच्चों का चयन किया गया. जिन्हें विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख हुकूम देव यादव, उप प्रमुख आफताब […]
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 68 बच्चों का चयन किया गया. जिन्हें विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख हुकूम देव यादव, उप प्रमुख आफताब आलम, मुखिया ललित कुमार व पंचायत समिति सदस्य दौलत देवी ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. सफल बच्चों में आसिफ शहजाद, रवींद्र, मनोज, विक्रम, हरिओम, उजाले, सुधीर, मिथिलेश, विकास, विमलेश, अजीत, सूरज, सुजीत, मनोज, गुड्डू, राजू, करण, देव कुमार, अमित, बादल, मंजीत, सत्या, धीरज, करीना व दानिश शामिल है. प्रतियोगिता के दौरान मध्य विद्यालय पकटोला के बच्चों ने शराबबंदी पर शानदार गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरी.
मौके पर मौजूद प्रमुख हुकूमदेव यादव, मुखिया ललित कुमार, जिप सदस्य संदीप कुमार, सीआरसीसी शिव मंगल कुमार, पंकज किशोर, शम्स आरजू, संजीव कुमार, राम किशोर पासवान, लोकेश रोशन, संजय कुमार व सुबोध ठाकुर ने बच्चों का हौसला आफजाई किया. साथ ही उनके प्रदर्शन को सराहा.
निर्णायक मंडल में प्रभा कुमारी, सीमा कुमारी, अमरनाथ ठाकुर व भागेंद्र चौधरी शामिल थे. उधर, खड़का सीआरसी में प्रधान शिक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता व बीइओ रामबृक्ष सिंह की मौजूदगी में सीआरसीसी विजय शंकर ठाकुर के नेतृत्व में 13 विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने तरंग प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें सफल बच्चों को मुखिया मदन मोहन झा सहित गणमान्य लोगों ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर संजीत कुमार, प्रेमशीला कुमारी, विमलेश कुमार व केतन पाठक सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement