31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये जननायक कर्पूरी ठाकुर

पुरनहिया/शिवहर : मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 93वीं जयंती बसंतपट्टी चौक पर मनाया गया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिवलला सिंह ने कर्पूरी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आमजनों के बीच लोकप्रिय थे. इसलिए बिहारवासियों ने उन्हें जननायक की उपाधि से नवाजा. वहीं मंडल उपाध्यक्ष अमरेश दुबे […]

पुरनहिया/शिवहर : मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 93वीं जयंती बसंतपट्टी चौक पर मनाया गया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिवलला सिंह ने कर्पूरी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आमजनों के बीच लोकप्रिय थे. इसलिए बिहारवासियों ने उन्हें जननायक की उपाधि से नवाजा. वहीं मंडल उपाध्यक्ष अमरेश दुबे ने कहा कि गरीब व वंचितों के लिए शिक्षा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से अंग्रेजी की अनिवार्यता को उन्होंने ही समाप्त कर दिया, ताकि देश की सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय पहचान बनी रहे. मौके पर गगनदेव कुशवाहा, रामश्रेय राय, सुनील सिंह राणा,

गोविंद ठाकुर, सरपंच पवन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण साह, अच्छेलाल सहनी, राजेंद्र साह, संजीव कुमार एवं जय ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, शिवहर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड राजद जिला अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद मधुकर के आवासीय परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 93 जयंती मनायी गयी़ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद मधुकर ने की. मौके पर उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर समाजसेवी व रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अजब लाल चौधरी ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें गरीबों का मसीहा बताया. कहा कि वे आजीवन गरीबों, पिछड़ों व दलितों की लड़ाई लड़ते रहे. सामाजिक न्याय व समरसता में उनका विश्वास था. मौके पर पिपराही प्रखंड राजद अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद कुशवाहा टीमन पटेल, प्रेम शंकर पटेल, इंदल राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. इस अवसर पर वक्ताओं ने कर्पूरी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके सामाजिक चेतना को जनहित तक पहुंचाने के लिए लोगों से अपील की गयी़ वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की़

बाल विवाह अभिशाप, मिटाना जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें