छात्रवृत्ति की अधियाचना में गड़बड़ी का मामला
Advertisement
परिहार के तत्कालीन बीइओ के खिलाफ कार्रवाई
छात्रवृत्ति की अधियाचना में गड़बड़ी का मामला हरिछपड़ा बनी डुमरा की पहली ओडीएफ पंचायत डुमरा : जिला मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर स्थित प्रखंड का हरिछपड़ा पंचायत ओडीएफ घोषित हो गया है. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है. सोमवार को मुखिया अनिल कुमार यादव ने बीडीओ श्री सिन्हा को ओडीएफ […]
हरिछपड़ा बनी डुमरा की पहली ओडीएफ पंचायत
डुमरा : जिला मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर स्थित प्रखंड का हरिछपड़ा पंचायत ओडीएफ घोषित हो गया है. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है.
सोमवार को मुखिया अनिल कुमार यादव ने बीडीओ श्री सिन्हा को ओडीएफ से संबंधित घोषणा-पत्र सौंप कर यह दावा किया. उन्होंने अपने घोषणा-पत्र में बताया है कि स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत डुमरा प्रखंड के हरिछपड़ा पंचायत के 2125 परिवारों ने खुले में शौच की कुप्रथा को समाप्त कर दिया है. पंचायत के सभी 13 वार्ड के सभी परिवारों ने नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करना शुरू कर दिया है.
पंचायत के ग्रामीणों ने यह भी संकल्प लिया है कि परिवार में सदस्यों की संख्या बढ़ने पर वे खुद के खर्च पर अतिरिक्त शौचालय का निर्माण करायेंगे. मौके पर वार्ड सदस्य दिलीप ठाकुर, हरिकिशोर सिंह, जहीदा खातून, किशुन मुखिया, आशा देवी, राजाराम सिंह व सुमित्रा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement