7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले का जिला सम्मेलन 19 फरवरी को

एक दिवसीय अंचल सम्मेलन में जिला सम्मेलन की सफलता पर चर्चा चोरौत : भाकपा माले का एक दिवसीय अंचल सम्मेलन का आयोजन रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय कन्या में हुआ. रामेश्वर महतो, राम रतन मिश्र, सीताराम दास व राम प्रताप दास की मौजूदगी तथा सतीया देवी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में पार्टी […]

एक दिवसीय अंचल सम्मेलन में जिला सम्मेलन की सफलता पर चर्चा

चोरौत : भाकपा माले का एक दिवसीय अंचल सम्मेलन का आयोजन रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय कन्या में हुआ. रामेश्वर महतो, राम रतन मिश्र, सीताराम दास व राम प्रताप दास की मौजूदगी तथा सतीया देवी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में पार्टी के एक साल के कार्यों का रिपोर्ट पेश किया गया.
पार्टी के पर्यवेक्षक सह राज्य परिषद सदस्य साधु शरण दास ने सदस्यों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया. वहीं राज्य व केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया. उन्होंने सम्मेलन में शामिल कार्यकर्ताओं से समाज के सबसे निचले व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने, सदस्यता नवीकरण अभियान तेज करने व नये सदस्य बनाने की अपील की. वहीं आगामी 19 फरवरी को पार्टी का जिला सम्मेलन चोरौत में कराने का एलान किया. साथ ही इसकी सफलता की अपील की.
11 सदस्यीय प्रखंड कमेटी बनी
सम्मेलन में 11 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. जिसमें कामरेड रामेश्वर महतो को प्रखंड सचिव बनाया गया. जबकि राम रतन मिश्र को सहायक सचिव व कैलु महतो को कोषाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर तुलसी कापड़ी, सीताराम साह, बिल्टु दास, मनोज मिश्र, भंडारी दास, चंदेश्वर मुखिया, किशोरी साह, रामबती देवी, शांति देवी व अंबिका देवी आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें