31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही फैली गंदगी

नगर पंचायत के कर्मियों का नहीं आ रहा ध्यान शिवहर : एक ओर जहां जिले में स्वच्छ शिवहर श्रेष्ठ शिवहर बनाने की कवायद तेज है. स्वच्छ , स्वस्थ्य व समृद्ध शिवहर बनाने को लेकर जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है. गांव की पगडंडी से लेकर शहर की गलियों तक स्वच्छता की आवाज गुंजती […]

नगर पंचायत के कर्मियों का नहीं आ रहा ध्यान

शिवहर : एक ओर जहां जिले में स्वच्छ शिवहर श्रेष्ठ शिवहर बनाने की कवायद तेज है. स्वच्छ , स्वस्थ्य व समृद्ध शिवहर बनाने को लेकर जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है. गांव की पगडंडी से लेकर शहर की गलियों तक स्वच्छता की आवाज गुंजती नजर आये इसके लिए प्रयास भी किये जा रहे हैं.
इधर कुछ खास स्थानों पर झाडू लगाकर लोग भले ही स्वच्छता के प्रति अपने फर्ज की इतिश्री कर ले रहे हो. किंतु शहर की सड़कों पर फैली गंदगी पूरी व्यवस्था की पोल खोलती नजर आती है. समाहरणालय से जीरो माइल पथ में जब लोग आगे बढ़ते हैं तो सड़कों के दोनों किनारे फैली गंदगी व खुले में शौच के कारण निकलती बदबू स्वच्छता को मुंह चिढ़ाता नजर आता है.
सबसे चौंकाने वाली बात है कि भारतीय स्टेट बैंक के पास सड़क के पूर्वी भाग में गंदगी का अंबार लगा रहता है. किंतु नगर पंचायत के किसी मुलाजिम का ध्यान इस ओर नहीं जाता है. नगर के बीच दुर्गा स्थान के पास खुली नाली में गंदगी पर कचरा तैरता नजर आ रहा है. किंतु इसकी सफाई के प्रति कोई संवेदनशील नहीं दिख रहा है. निबंधन कार्यालय के पास भी खुली नाली में तैरता कचरा व गंदगी पूरी व्यवस्था की पोल खोलती नजर आती है. निबंधन कार्यालय से अमर ज्योति दुकान के बीच ओम मोबाइल दुकान के पास सड़क पार सुदीश चौधरी के खैनी दुकान के पास भी खुले नाली में भरा कचरा व गंदगी सफाई अभियान की विफलता की कहानी व्यां कर रही है. स्थानीय दुकानदार ओम प्रकाश, संजय साह, चमनपुर निवासी रामफल राय का कहा है कि सफाई कर्मी सुबह शाम कचरा साफ करने आते हैं. किंतु ईमानदारी से सफाई कार्य को नहीं करते है. नाली में फैली कचारा को हटाने हेतु कभी भी सफाई कर्मी को गंभीर नहीं देखा गया है.
जीरो माइल से आगे पेट्रोल पंप के बीच पतंजलि के दुकान के पास बारहमासी सड़क पर जल बहाव होता है. जिससे वहां कचरा ब गंदगी की स्थिति कायम रहती है. किंतु प्रशासनिक अनदेखी व विभागीय उदासीनता के कारण किसी की दृष्टि इस ओर नहीं जा रही है. पूरे शहर की सौंद्रयीकारण व शिवहर को स्वच्छता से जोड़ने की कवायद शहर में फैली इस गंदगी व कचरा तक आकर फेल हो जाती है. सड़कों पर झांड़ू लगाकर मिडिया की सुर्खी बनने की होड़ में लोग इस बात को भूल रहे है. कि शहर की गंदगी चिराग तले अंधेरा कहावत को चरितार्थ कर रहा है.मालूम हो कि जिला जल एवं स्वच्छता समिति, वाटर फॉर पिपल,नगर पंचायत के साथ अन्य स्वयंसेवी संगठन भी स्वच्छता की दिशा में काम कर रही है. किंतु केवल शौचालय निर्माण पर सबका ध्यान है. किसी को भी शहर की इस कचरा व गंदगी को दूर करने की फुर्सत नहीं है.नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंणधीर लाल ने इस बाबत पूछ जाने पर बताया कि सफाई कर्मी के साथ तीन सुपरवाइजर को भी सफाई व्यवस्था में लगाया गया है.
पहली बार शिकायत मिल रही है कि शहर में गंदगी है तो आपका मैसेज संबंधित कर्मी को फॉरवार्ड कर दिया जायेगा. इधर जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक निलेश कुमार ने कहा कि सफाई की व्यवस्था वे भी करा सकते हैं. कहा कि अभी बाहर में हैं. कार्यालय आकर मिलिये सफाई में जो भी संभव सहयोग होगा किया जायेगा. दोनों पदाधिकारी के इस व्यान से सफाई के प्रति इनके संवेदनशीलता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
स्टेट बैंक के पास सड़क के पूर्वी किनारे फैला कचरा एवं सुदेश खैनी दुकान के पास नाली में कचरा व गंदगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें