रीगा : संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के प्रमुख साथियों की बैठक बुधवार को अध्यक्ष पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मोरचा नेता शंकर मंडल एवं नंद किशोर सिंह ने बताया कि मिल मालिक ओपी धानुका का बयान लोगों को गुमराह करने वाला है.
Advertisement
संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा की बैठक
रीगा : संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के प्रमुख साथियों की बैठक बुधवार को अध्यक्ष पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मोरचा नेता शंकर मंडल एवं नंद किशोर सिंह ने बताया कि मिल मालिक ओपी धानुका का बयान लोगों को गुमराह करने वाला है. नदी में प्रदूषित जल की जांच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के […]
नदी में प्रदूषित जल की जांच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद् द्वारा करायी गयी थी. जहरीला पानी होने की पुष्टि होने के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
डिस्टीलरी बंद करने का निर्देश दिया गया. मानव, पशु एवं पेड़-पौधों के लिए जानलेवा पानी का गवाह रीगा, परसौनी, बेलसंड एवं रून्नीसैदपुर के हजारों परिवार है. फिर भी धानुका ने कहा की नदी में एक बूंद पानी भी नहीं गिराया जाता है. गन्ना के तौल में प्रतिदिन प्रति ट्रैक्टर पांच से छह क्विंटल गन्ना की चोरी करना मिल की आदत बन चुकी है. ईख अधिनियम का उल्लंघन करते हुए मिल के अंदर का धर्मकांटा हटाना संज्ञेय अपराध है. हजारों किसान पिछले सीजन के 12 करोड़ गन्ना मूल्य के लिए दौड़ लगा रहे हैं,
जबकि प्रबंध निदेशक का कहना है की बकाया बहुत कम है. मोरचा नेताओं ने रीगा थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार व प्रदूषित जल के सवाल पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर रमेश प्रसाद सिंह, नरेश झा, चंदेश्वर चौधरी, विजय कुमार सिंह, मोहन राम, राम जन्म गिरी, सुबोध प्रसाद सिंह समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.
गुमराह करने का लगाया आरोप
दूसरी और खादी भंडार परिसर में प्रबंधक श्री भगवान सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में मिल मालिक के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण एवं झूठा करार दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि इलाके को गंदा करने वाले सफाई की बात कह कर जिले के अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं. मिल क्षेत्र में जहां भी गंदगी है, इसकी वजह सिर्फ चीनी मिल है. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अनुठा लाल पंडित, राम विवेक सिंह, संजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement