डीएम राजकुमार ने दिया आदेश
Advertisement
शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करे बिजली विभाग
डीएम राजकुमार ने दिया आदेश बिजली विभाग को दिया 75 लाख लक्ष्य पूरा करने का निर्देश शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने समीक्षा के क्रम में बिजली विभाग को राजस्व वसूली का 75 लाख लक्ष्य में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल […]
बिजली विभाग को दिया 75 लाख लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने समीक्षा के क्रम में बिजली विभाग को राजस्व वसूली का 75 लाख लक्ष्य में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया.
बैठक में बिजली आपूर्ति की भी समीक्षा की गयी. वही पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. बैठक में अंबा कला व माधोपुर छाता में जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम ने अंचलाधिकारी को दिया. बैठक में पेंशन वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की गयी.
वही जिनका खाता नहीं खुला है उसका खाता खोलवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में 21 जनवरी को नशा मुक्ति को लेकर मानव शृंखला बनने की तैयारी की भी समीक्षा की गयी. इस मामले में कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी बीडीओ, सीओ, बीइओ, सीडीपीओ को प्रखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया. शिक्षा विभाग के समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित पदाधिकारी को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर प्रतिवेदन सुपूर्द करने का निर्देश दिया गया. जबकि कबीर अंत्येष्ठि व पारिवारिक लाभ योजना का उपयोगिता देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में एसडीओ लालबाबू सिंह,वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार दास, सिविल सर्जन बिसंभर ठाकुर समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement