22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली उपभोक्ताओं से की जाती है अवैध वसूली

बैठक. पंसस की पहली बैठक में सदस्यों ने उठाये कई मामले जेइ बोले, प्रोजेक्ट का आदमी है दानिस प्रधान शिक्षक चलाते हैं निजी स्कूल बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय में प्रमुख हुकुमदेव नारायण यादव की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत समिति की पहली बैठक हुई. सबसे पहले अधिकारियों की खोज की गयी. पशुपालन पदाधिकारी, पीएनबी की […]

बैठक. पंसस की पहली बैठक में सदस्यों ने उठाये कई मामले

जेइ बोले, प्रोजेक्ट का आदमी है दानिस
प्रधान शिक्षक चलाते हैं निजी स्कूल
बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय में प्रमुख हुकुमदेव नारायण यादव की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत समिति की पहली बैठक हुई. सबसे पहले अधिकारियों की खोज की गयी. पशुपालन पदाधिकारी, पीएनबी की पंडौल शाखा के प्रबंधक, एसबीआई की चकौती शाखा के प्रबंधक, ग्रामीण बैंक की खड़का शाखा के प्रबंधक, प्रखंड एमडीएम प्रभारी, सांख्यिकी पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी व नानपुर थाना पुलिस के प्रतिनिधि नदारद मिले. इन सबों से स्पष्टीकरण पूछा गया. जनप्रतिनिधि बीएओ शैलेंद्र कुमार की कार्यशैली से नाराज थे.
उनका कहना था कि कृषि से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी नहीं मिल पाती है. उपप्रमुख आफताब आलम ने विद्युत कनीय अभियंता अमित कुमार से पूछा कि दानिस नाम का कौन व्यक्ति है, जो लोगों का आर्थिक शोषण करता है. श्री कुमार का कहना था कि वह व्यक्ति प्रोजेक्ट का है. मुखिया पंकज कुमार, पंसस सुनील कुमार व रामबाबू सहनी ने कुरहर में अब तक पोल व तार नहीं लगाये जाने की शिकायत की. कहा कि करीब दो सौ लोगों को बिजली आता है. कर्मी द्वारा अवैध वसूली की जाती है. मात्र दो घंटे बिजली रहती है. अभियंता ने अवैध वसूली करने वाले व्यक्ति की पहचान कराने की बात कही. ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. सदस्यों ने बीइओ से सवाल पूछा कि नियोजित शिक्षक अब तक प्रधान शिक्षक क्यों बने हुए हैं. उनका जवाब था कि स्थानीय लोगों के दवाब के चलते ऐसी स्थिति है. उन्हें 24 घंटे के अंदर नियोजित शिक्षकों को प्रधान के पद से हटाने का पत्र जारी करने को कहा गया. सवाल उठाया गया कि प्रावि, मुहसरी टोल बराबर बंद रहता है. प्रावि, बुधनगरा बालक में शिक्षक बारह बजे आते हैं. प्रावि फकीरतकिया के प्रधान पंकज कुमार सीतामढ़ी में निजी स्कूल चलाते हैं. बीइओ ने शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही. मुखिया रीता देवी ने पंचायत सचिव पर कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की. मुखिया वंदना चौधरी ने डीलर द्वारा हर माह खाद्यान वितरण नहीं किये जाने का मामला उठाया गया. मौके पर बीडीओ, पंसस, मुन्नी देवी, मुखिया ललित कुमार, संजीव साह, कनीय अभियंता शौकत अली, अमरा शरीफ, उषा देवी, शहाना खातून, निर्मला देवी, मालकिन देवी व बीसीओ अनील कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें