नौ अभियुक्तों को जेल, 11 वारंटी थाने से जमानत पर रिहा
Advertisement
विभिन्न मामलों में पुलिस ने 20 को किया गिरफ्तार
नौ अभियुक्तों को जेल, 11 वारंटी थाने से जमानत पर रिहा शिवहर : जिले के पांचों थाना पुलिस ने समकालिन अभियान के तहत विभिन्न मामलों में 20 वारंटी व आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमें नौ अभियुक्त को जेल भेजा गया है. जबकि 11 जमानतीय वारंटी को थाना से जमानत पर रिहा किया गया है. […]
शिवहर : जिले के पांचों थाना पुलिस ने समकालिन अभियान के तहत विभिन्न मामलों में 20 वारंटी व आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमें नौ अभियुक्त को जेल भेजा गया है. जबकि 11 जमानतीय वारंटी को थाना से जमानत पर रिहा किया गया है. जबकि 12 द्वारा न्यायालय से प्राप्त रिकॉल दिखाने पर छोड़ दिया गया है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के हवाले से कहा गया है कि पिपराही थाना क्षेत्र देकुली निवासी वारंटी अर्जून कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि इसी गांव के प्रीति महतो को न्यायालय द्वारा प्राप्त रिकॉल पर छोड़ दिया गया है.
जबकि परसौनी बैज निवासी दरोगा राय, मुंद्रिका राय, मुकेश राय को भी रिकॉल के साथ वापस भेजा गया. वही थाना क्षेत्र के मसौढ़ा निवासी वारंटी तारा चंद साह,कृष्ण नंद साह,रामाशीष साह, मंजू देवी, राजकुमार साह, विजय कुमार,यादव लाल साह, महावीर साह, मंगल पावान व बसहिया शेख निवासी मो.अलताफ हुसैन को गिरफतार कर लिया. किंतु जमानत पर उसे रिहा कर दिया है. पुरनहिया थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अभियुक्त थाना क्षेत्र के केशोपुर निवासी प्रहलाद दास व शिवपूजन साह को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.जबकि तरियानी थाना पुलिस ने वारंटी बंकुल निवासी शेख मोहम्मद व नरवारा निवासी काशी सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वही श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने वारंटी उमेद छपड़ा निवासी नंद लाल राम व लखिंद्र राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि शिवहर थाना पुलिस ने पोस्को एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त शिवहर वार्ड 13 निवासी सुखाड़ी कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वही मधोपुर अनंत निवासी भिंड सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. शिवहर वार्ड 13 निवासी सुबोध कुमार को जमानत पर रिहा कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement