सभी पियक्कड़ बुढ़नद नदी के बांध पर कर रहे थे हंगामा
Advertisement
शराब के साथ नौ पियक्कड़ गिरफ्तार
सभी पियक्कड़ बुढ़नद नदी के बांध पर कर रहे थे हंगामा सूचना मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार पुपरी : मंगलवार की शाम थाना क्षेत्रांतर्गत बुढ़नद नदी के बांध पर शराब पी कर हंगामा करते नौ युवकों को काफी महंगा पड़ा. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से सभी युवकों को पकड़ कर बुधवार […]
सूचना मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुपरी : मंगलवार की शाम थाना क्षेत्रांतर्गत बुढ़नद नदी के बांध पर शराब पी कर हंगामा करते नौ युवकों को काफी महंगा पड़ा. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से सभी युवकों को पकड़ कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पकड़े गये युवकों में सूर्यपट्टी गांव का गुड्डू कुमार, सिंगियाही का लालबाबू राय, अजय कुमार, उमेश राय, ललित कुमार, रामनगर बेदौल का अरूण कुमार, सुभाष कुमार, मधुबनी चौक का राजीव कुमार व कर्पूरी चौक का गौतम कुमार शामिल हैं.
थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने उक्त पियक्कड़ों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. बताया गया है कि थानाध्यक्ष श्री कुमार संध्या गश्ती पर निकले थे. उनके साथ अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह व सहायक अवर निरीक्षक आसनारायण प्रसाद भी थे. गश्ती के क्रम में पुलिस ने कदम चौक के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दिया.
उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बुढ़नद नदी के बांध पर कुछ युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं, जिसके चलते राहगीरों को परेशानी हो रही है. विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
बिना विलंब किये पुलिस बांध पर पहुंची. पुलिस को देख सभी युवक भागने लगे. हालांकि खदेड़ कर सबों को पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर 200 एमएल का दो बोतल देशी शराब व अन्य सामान बरामद हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement