खुलासा. नेपाल से शराब लाकर बेचनेवाले गिरोह का पुिलस ने किया खुलासा
Advertisement
59 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
खुलासा. नेपाल से शराब लाकर बेचनेवाले गिरोह का पुिलस ने किया खुलासा जिले के विभिन्न थानों में 16 मामले हैं दर्ज 7508 लीटर देशी व 1220 लीटर विदेशी शराब हुई है जब्त अब तक 25 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी एक अप्रैल से है शराब बंदी शिवहर : नगर थाना पुलिस ने नेपाल से […]
जिले के विभिन्न थानों में 16 मामले हैं दर्ज
7508 लीटर देशी व 1220 लीटर विदेशी शराब हुई है जब्त
अब तक 25 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
एक अप्रैल से है शराब बंदी
शिवहर : नगर थाना पुलिस ने नेपाल से शिवहर लाकर शराब बेचने वाले गिरोह का परदाफाश किया है. पुलिस ने जाल बिछाकर 59 बोतल शराब के साथ कारोबारी शिवहर वार्ड 10 निवासी अरूण कुमार व वार्ड चार निवासी सागर उर्फ निशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर धन गश्ती दल के प्रभारी पुअनि विक्रांत सिंह के नेतृत्व में जाल बिछाया गया.
वहीं शिवहर थाना में पदस्थापित पुअनि जय किशोर कुमार, सअनि प्रेम शंकर पासवान व पुअनि विनय कुमार को छापेमारी कार्य में लगाया गया. इसी बीच पता चला कि बजरंग टेक्टाइल के बगल में चाउमिंग दुकान के पीछे शराब का कारोबार होता है. जिसका सप्लायर अरूण कुमार है.
धन गश्ती दल के प्रभारी ने सादे लिवास में वहां पहुंचकर तीन बोतल शराब की मांग की. जब तीन बोतल शराब मिल गया. तो पुलिस द्वारा तीन बोतल शराब की और मांग की गयी. अरूण ने सागर को तीन बोतल शराब उपलब्ध कराने को कहा. तुरंत तीन बोतल और शराब प्राप्त हो गया. उसके बाद दोनों कारोबारी को पुलिस ने दबोचा लिया. उनके पास से 59 बोतल शराब बरामद की गयी.
बताया कि सागर ही शराब मामले का सरगना है. यही नेपाल व अन्य जिला से शराब मंगाकर शिवहर में अरूण के माध्यम से शराब बेचता व बेचवाता है. दोनों ने इस कारोबार में संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि एक बोतल शराब 70 रुपये में बाहर से मंगाता था. जिसे 250 रुपये में बेचता है. इसके अतिरिक्त इस काम में अन्य कई लोग भी शामिल है. पुलिस ने पूरा मामले का परदाफाश कर दिया है.
कहा कि एसपी व एसडीपीओ स्तर से लगातार इसकी मोनिटरिंग की गयी. एसपी ने बताया कि एक अप्रैल से अब तक उत्पाद अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत जिले के विभिन्न थानों में 16 कांड दर्ज किये गये हैं. जिसमें 7508 लीटर देशी शराब, 1220 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस मामले में 25 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
इस मामले में दो ट्रक, दो स्काॅर्पियो, दो मोटरसाइकिल,एक साइकिल को राज्यसात करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. साथ ही दो घर जहां से शराब बरामद किया गया. उसे भी राज्यसात करने के लिये प्रस्ताव भेजा गया है. मौके पर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, नगर थानाध्यक्ष देवा नंद तिवारी समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement