हाल वित्तीय वर्ष 2015-16 का
Advertisement
एक भी किसान को गव्य विकास का लाभ नहीं
हाल वित्तीय वर्ष 2015-16 का जिला से 111 आवेदनों की स्वीकृत कर बैंकों को भेजा गया किसी भी बैंक ने नहीं किया ऋण स्वीकृत डुमरा : बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए समग्र गव्य विकास योजना शुरू की गयी. इसके पीछे एक और मकसद था जिले व सूबे में श्वेत क्रांति लाने का. बैंकों […]
जिला से 111 आवेदनों की स्वीकृत कर बैंकों को भेजा गया
किसी भी बैंक ने नहीं किया ऋण स्वीकृत
डुमरा : बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए समग्र गव्य विकास योजना शुरू की गयी. इसके पीछे एक और मकसद था जिले व सूबे में श्वेत क्रांति लाने का. बैंकों की संवेदनहीनता के चलते यह योजना पूरी तरह तम तोड़ चुकी है.
बैंकों की लापरवाही व प्रशासनिक संवेदनहीनता की हद यह है कि जिले के एक भी किसान को समग्र गव्य विकास योजना का लाभ नहीं मिल सका.
यह हाल वित्तीय वर्ष 2015-16 का है. जिला स्तर पर गठित संबंधित समिति द्वारा उक्त योजना के तहत 111 बेरोजगारों का आवेदन स्वीकृत कर विभिन्न बैंकों में भेजा गया था. इनमें से एक भी बेरोजगार को लाभ नहीं मिल सका.
जिला को मिले लक्ष्य : उक्त योजना के तहत सामान्य कोटि के 95 लोगों को दो-दो गाय तो 20 लोगों को पांच-पांच गाय के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाना था.
इसी तरह विशेष अंगीभूत के तहत 30 लोगों को दो-दो दुधारू जानवर एवं सात लोगों को पांच-पांच दुधारू जानवर उपलब्ध कराने का लक्ष्य था. लक्ष्य के विरुद्ध सामान्य कोटि के 124 लोगों ने दो-दो दुधारू जानवर तो 15 लोगों ने पांच-पांच दुधारू जानवर के लिए आवेदन दिया था. इसी तरह विशेष अंगीभूत के तहत 37 लोगों ने दो-दो एवं दो लोगों ने पांच-पांच दुधारू जानवर के लिए आवेदन किया था.
जिला से 111 आवेदनों की स्वीकृत कर ऋण उपलब्ध कराने के लिए 15 बैंकों को भेजा गया, मगर किसी भी बैंक ने आवेदनों पर कोई सुध नहीं ली.
किस बैंक को कितना आवेदन
बैंक आवेदन
ग्रामीण बैंक 67
सीबीआइ 10
एसबीआइ 17
पीएनबी 25
इलाहाबाद बैंक 13
बैंक ऑफ बड़ौदा 12
बैंक ऑफ इंडिया 08
सिंडिकेट बैंक 05
ओवरसीज बैंक 10
विजया बैंक 01
एचडीएफसी 02
आइसीआसीआइ 01
यूनाइटेड बैंक 02
एसबीबीजे 04
यूनियन बैंक 01
समिति के सामने रखे ंआवेदन
गव्य विकास कार्यालय के तकनीकी अधिकारी आइपी राय ने बताया कि विभाग से लक्ष्य प्राप्त होते हीं जो भी आवेदन मिले, उसे समिति के सामने रखा गया. साक्षात्कार के बाद आवेदकों के पोषक क्षेत्र वाले बैंकों में आवेदन भेज दिये गये. लाभ मिला कि नहीं, इसकी जानकारी नहीं है.
कार्रवाई की जानकारी नहीं
अग्रणी बैंक प्रबंधक चिरंजीवी झा ने बताया कि गव्य विकास विभाग से बैंकों को काफी विलंब से आवेदन भेजा गया था. आवेदनों के आलोक में बैंकों द्वारा की गयी कार्रवाई की अद्यतन जानकारी नहीं है. बैंकों से जानकारी लेकर आवेदकों को लाभ दिलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement