13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के तेवर देख शिक्षक गायब

बोखड़ाः प्रखंड के मध्य विद्यालय भाउर के बच्चों ने शुक्रवार को स्कूल के साथ हीं प्रखंड कार्यालय में भी जमकर हंगामा किया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बच्चों के निशाने पर विशेष कर प्रधान शिक्षक महेंद्र साफी थे. पोशाक व छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित बच्चों ने उनकी हकमारी बंद करने व प्रधान शिक्षक श्री […]

बोखड़ाः प्रखंड के मध्य विद्यालय भाउर के बच्चों ने शुक्रवार को स्कूल के साथ हीं प्रखंड कार्यालय में भी जमकर हंगामा किया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बच्चों के निशाने पर विशेष कर प्रधान शिक्षक महेंद्र साफी थे. पोशाक व छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित बच्चों ने उनकी हकमारी बंद करने व प्रधान शिक्षक श्री साफी के तबादले की मांग की. बच्चों के कड़े तेवर को देख स्कूल के सभी शिक्षक गायब हो गये.

क्या है बच्चों का आरोप

छोटन, मो शाहिद, अनीता, सरिता, अल्का, राजन, चंदन व रूपा समेत सैकड़ों बच्चों का कहना था कि उनके नाम पर पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि की निकासी कर हजम कर लिया गया है. एमडीएम सप्ताह में दो रोज और वह भी खिचड़ी दिया जाता है. शिकायत करने पर शिक्षकों द्वारा हाजिरी काट देने की धमकी दी जाती है. बीडीओ के मुख्यालय में नहीं रहने पर सीओ उत्तम कुमार सिंह ने बच्चों की शिकायत सुनी. बच्चों ने उनसे कहा कि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो डीएम के पास जायेंगे. सीओ ने बच्चों को समझा-बुझा कर शांत किया.

चुप हो गये सीओ व बीइओ

इस दौरान ऐसा मौका आया कि सीओ व बीइओ को चुप्पी साध लेनी पड़ी. बच्चों का कहना था कि जब वे लेट से स्कूल पहुंचते हैं तो हाजिरी काट दी जाती है, जबकि लेट से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों की हाजिरी काटने वाला कोई नहीं है.

थाली लेकर स्कूल आना पड़ता है. अगर थाली लाना भूल गये तो स्कूल से भूखे लौटना पड़ता है. इन सारी बातों के दौरान सीओ श्री सिंह खामोश होकर सुनते रहे. बाद में सीओ ने दूरभाष पर बीइओ असेश्वर बैठा से बात की. बीइओ ने उन्हें बताया कि मात्र 25 प्रतिशत राशि बंट सकी है. पोशाक राशि व एमडीएम के सवाल पर बीइओ कुछ नहीं बोले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें