18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच सौ गज की परिधि में रहेगा निषेधाज्ञा

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें इंटर की परीक्षा को लेकर अद्यतन तैयारी की समीक्षा की गयी.बताया गया कि डीएम के निर्देश के अलोक में एसडीओ लालबाबू सिंह ने 24 फरवरी से पांच मार्च तक के लिए परीक्षा केंद्र पर धारा 144 के […]

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें इंटर की परीक्षा को लेकर अद्यतन तैयारी की समीक्षा की गयी.बताया गया कि डीएम के निर्देश के अलोक में एसडीओ लालबाबू सिंह ने 24 फरवरी से पांच मार्च तक के लिए परीक्षा केंद्र पर धारा 144 के अंतगत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दिया है.
जो परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज की परिधि में लागू रहेगा. जिसके तहत कोई भी व्यक्ति घातक हथियार लेकर नहीं चलेगा.पांच या उससे अधिक व्यक्ति परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज में एकत्रित नहीं हो सकेगा. यहां कोई भी ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेगा. परीक्षा केंद्र से पांच गज के परिधि में अनावश्यक परिचालन या सक्रियता नहीं करेगा. उक्त आदेश 23 फरवरी के संध्या से लागू रहेगा. डीएम ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से दो घंटा पहले परीक्षार्थी को आना सुनिश्चित किया गया है. ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिये परीक्षार्थी की सघन जांच की जा सके.
परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थी के पांच के लिये दो पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसमें एक महिला पदाधिकारी होंगी. परीक्षा केंद्र के आस पास भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेवारी थानाध्यक्ष व बीडीओ को सौंपी गयी है. डीएम ने चेतावनी दिया कि कदाचार मुक्त परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक, वीक्षक, शिक्षक, कर्मी को बख्सा नहीं जायेगा. उनके विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जायेगी.
परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक व स्टेटिक दंडाधिकारी हो मोबाइल रख सकेंगे. वीक्षक अपना मोबाइल केंद्रधीक्षक के पास जमा करा देंगे. परीक्षा केंद्र पर पांच फीट के बेंच पर दो व 6 फीट के बैंच पर तीन परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश केंद्राधीक्षक को दिया गया है. परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मी पहचान पत्र लगा कर रहेंगे.
प्रत्येक दिन सेंटर वीक्षक को बदलने का निर्देश डीएम ने दिया है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इधर डीएम के अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का भी आयोजन किया गया. जिसमें लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. जिसमे बांध पर वसे लोगों को भूमी उपलब्ध कराने के लियेआवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.मौके पर डीडीसी इंदु सिंह, ओएसडी चंदन कुमार,डीपीओ आइसीडीएस मुकेश कुमार,डीटीओ, डीसीएलआर समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel