10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उठाव के अनुरूप केरोसिन व खाद्यान्न का वितरण नहीं

शिवहर : जिले में केरोसिन का कुल आवंटन 4.32 लाख लीटर है, जिसका उठाव कर लिया गया है, फरवरी माह में चार लाख 27 हजार 433.500 लीटर केरोसिन का वितरण किया गया है. 4566.500 लीटर तेल अवशेष है. इधर, विभागीय रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि शत-प्रतिशत केरोसिन का उठाव कर ली गयी है. […]

शिवहर : जिले में केरोसिन का कुल आवंटन 4.32 लाख लीटर है, जिसका उठाव कर लिया गया है, फरवरी माह में चार लाख 27 हजार 433.500 लीटर केरोसिन का वितरण किया गया है. 4566.500 लीटर तेल अवशेष है. इधर, विभागीय रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि शत-प्रतिशत केरोसिन का उठाव कर ली गयी है.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने इससे संबंधित प्रतिवेदन जिला सतर्कता व अनुश्रवण समिति की बैठक के लिए भेजा है. इससे यह प्रतीत होता है कि केरोसिन का उठाव नहीं होने की बात कह उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाले डीलरों की खैर नहीं है.
फरवरी माह का वितरण नहीं
ग्रामीणों की माने तो बहुत से ऐसे डीलर हैं जो अब तक फरवरी माह का वितरण नहीं किये हैं. विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, जिले में प्रतिमाह पीएचएच खाद्यान्न योजना के तहत 9263.24 क्विंटल गेहूं व 13894.86 क्विंटल चावल का आवंटन प्राप्त है. अंत्योदय मद में प्रतिमाह 1961.12 क्विंटल गेंहू व 2941.68 क्विंटल चावल का आवंटन है. जबकि जनवरी व फरवरी दो माह में पीएचएच योजना में 13759.71 क्विंटल गेंहू व 19952.18 क्विंटल चावल का उठाव किया गया है, जबकि इसके अनुरूप वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है. जनवरी व फरवरी माह में पीएचएच में 12002.39 क्विंटल गेंहू व 18003.43 क्विंटल चावल का वितरण किया गया है.
अंत्योदय की स्थिति सबसे खराब
देखा गया है कि सबसे दयनीय स्थिति अंत्योदय की है. विभागीय रिपोर्ट पर यकीन करें तो गेंहू मात्र 2432.68 व चावल 3649.01 क्विंटल वितरण किया गया है. दो माह में आवंटन के हिसाब से उठाव व वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है. अंत्योदय का लाभ मुख्यत: समाज के अंतिम व्यक्ति को मिलता है, किंतु इसके उठाव व वितरण की स्थिति विभागीय कार्य पर सवाल खड़ा करते नजर आ रहा है. कारण कि मार्च का प्रथम सप्ताह बीत चुका है. जिले में कुल 234 जन वितरण प्रणाली के विक्रेता हैं, जिसमें सबसे कम पिपराही में मात्र 25 व सबसे अधिक तरियानी में 72 डीलर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें