शिवहर : अनुसूचित जाति के सीएम जीतन राम मांझी को अपमानित करने व पद से हाने का दबाव बनाने के विरोध में समाहरणालय मैदान में राष्ट्रीय चेतना मंच की ओर से पूर्व सीएम नीतीश कुमार, शरद यादव व केसी त्यागी का पुतला फूंका गया.
इससे पूर्व नगर के जीरो माइल चौक से मेन रोड व सिनेमा हॉल रोड होते पूरे शहर में जुलूस निकाला गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष राम विनय पासवान ने किया. मौके पर रामाकांत राम, अधिवक्ता राम गोविंद राम, मदन राम, गगनदेव मांझी, चंद्रिका मांझी, महेंद्र मांझी, महेश महतो, संजय कुमार गुप्ता, दशरथ राम व विजय पासवान समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे.
