शिवहर : डीआइजी रविंद्र कुमार ने पुलिस केंद्र शिवहर में विभिन्न प्रशाखा का निरीक्षण लिया. इस दौरान अभिलेखों के संधारण स्थिति की भी जानकारी ली. डीआइजी ने बताया कि यह एक रूटीन निरीक्षण है. इसमें सभी पुलिस केंद्र में स्थित सभी प्रशाखा का निरीक्षण किया गया है.
इस दौरान डीआइजी ने पुलिस चौकसी बढ़ाने अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया. डीआइजी ने पुलिस केंद्र में उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी जानकारी ली तथा इसके समाधान के उपाय सुझाए. इस दौरान डीआइजी ने एसपी संतोष कुमार से शिवहर के आपराधिक गतिविधि, किए जा रहे कार्य एवं उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली.

