सीतामढ़ी/पुपरी : पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ पर आवापुर चौक के समीप मंगलवार को अनियंत्रित टाटा मैजिक वैन की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान आवापुर गांव निवासी खेलावन दास(80) के रुप में की गयी है.
दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये ग्रामीणों ने चालक को कब्जे में लेकर जमकर पिटाई की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक को छुड़ाकर इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चालक का उपचार किया जा रहा है. उसकी पहचान खगड़िया जिले के थाना रोड हाजीपुर निवासी अशोक साह के पुत्र संजय कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है.
मृतक के परिजन का बयान दर्ज कर चालक को हिरासत में लिया गया है. वैन को पुलिस ने कब्जे में लिया है. जानकारी के अनुसार, मृतक चौक की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में मैजिक वैन(बीआर 34जीए 1304) का चालक स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया, जिससे उक्त दुर्घटना हुई है.
