चोरौत : प्रखंड क्षेत्र के चंद्रसैना गांव में बाढ़ की विभीषिका के बीच जंगली सूअरों ने भी लोगों दहशत में डाल दिया है. सोमवार की सुबह जब ग्रामीण उठे तो गांव में जंगली सूअरों की झुंड दिखी.
ग्रामीण राम एकवाल महतो, अजीत कुमार, रविंद्र मिश्र, सोनफी राम, सोमन राम, सुरेश मिश्र व सुभाष कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के साथ सूअरों को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान सूअरों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया, जिसमें ग्रामीण रामएकवाल महतो बुरी तरह जख्मी हो गये.
इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भी जंगली सूअरों पर हमला कर दिया, जिसमें एक जंगली सूअर की मौत हो गयी. घायल व्यक्ति का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. माना जा रहा है कि बाढ़ का पानी फैलने के कारण सूअरों की झुंड गांव की ओर आ गया था.