नानपुर : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को परिवार विकास पखवाड़ा से संबंधित बैठक में बताया गया कि सारथी रथ को प्रखंड के विभिन्न गांवों मे प्रचार- प्रसार के लिए रवाना किया गया. यह परिवार विकास पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा. इसी क्रम मे प्रत्येक बुधवार व शनिवार को नानपुर में बन्ध्याकरण का शिविर का आयोजन किया जायेगा.
सारथी के माध्यम से प्रखंड के विभिन्न गांवों में परिवार नियोजन को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. वीडियोग्राफी के माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी दोनों साधनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. मौके पर बीसीएम सर्वानंद पांडेय, प्रभारी डा रामेश्वर प्रसाद, बीटीओ पीरामल, आदित्य कुमार, लेखापाल आलोक कुमार, बीएमएनई मुकेश कुमार, विजय झा, आशा फैसीलीटेटर मंजू देवी समेत कई आशा कार्यकर्ता व कर्मी मौजूद थे.