9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुराना सदर अस्पताल के वार्ड में घुसा वर्षा का पानी

शिवहर : विगत पांच दिनों से जारी वर्षा से खेत खलिहान से लेकर घर आंगन तक पानी पानी की स्थिति कायम हो गयी है. वर्षा के कारण पुराना सदर अस्पताल में जल भराव हो गया है. जिससे वार्ड तक में पानी पानी हो गया है. जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इधर सेंट्रल […]

शिवहर : विगत पांच दिनों से जारी वर्षा से खेत खलिहान से लेकर घर आंगन तक पानी पानी की स्थिति कायम हो गयी है. वर्षा के कारण पुराना सदर अस्पताल में जल भराव हो गया है. जिससे वार्ड तक में पानी पानी हो गया है. जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इधर सेंट्रल बैंक रोड में सड़क पर जल भराव से बैंक कार्य से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इधर बेलवा घाट पर बागमती नदी का जल पुरानी धारा से होकर बहने लगा है.

इधर बेलवा देवापुर पथ में नदी के उपटान के जल भराव से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो रही है. इस पथ से वाहनों का परिचालन बंद हो गया है. इधर नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से डुब्बा घाट के पास सरेह में पानी फैल गया है. यही स्थिति रही तो एनएच 104 पथ पर कभी भी पानी चढ़ सकता है. हालांकि एनएम 104 पथ के निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण कीचड़ के कारण शिवहर- सीतामढ़ी जाने वाली बसों का परिचालन इस पथ से बंद हो गया है.

शिवहर की बसें पुरनहिया होकर सीतामढ़ी जा रही है. इधर डुब्बा घाट पर बने पुल का स्पेश बढ़ गया है. जिससे लोगों में दुर्घटना की आशंका को लेकर दहशत कायम है.इधर सड़कों पर भी रेनकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. डुब्बा पुल के पास एनएच 104 पथ में रेनकट की स्थिति कायम हो गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel