शिवहर : वर्षा के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वर्षा के कारण टपक रहे फुस की झोपड़ी में रहना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. लोग प्लास्टिक फुस की घरों के उपर डालकर जैसे तैसे रहने के स्थान को सुरक्षित करने में जुटे हैं. किंतु सर ढ़क पाने में प्लास्टिक नाकाफी साबित हो रहा है.
इधर विद्यालय आने जाने वाले बच्चों को भी वर्षा के कारण विद्यालय तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. कोई छाता इस्तेमाल कर तो कोई बरसाती का इस्तेमाल कर जैसे तैसे विद्यालय पहुंच रहा है. हालांकि छात्रों की माने तो विद्यालय पहुंचने तक उनके कपड़े भींग ही जा रहे है. सबसे बड़ी समस्या कागज की पुस्तकों को बचाना है. कारण कि कागज की पुस्तक को तो बूंद पड़े घुल जाना है.