सीतामढ़ी/परसौनी : मृतका खाना खाने के बाद अपनी दोनों पुत्रियों के साथ कमरे में सो रही थी. पिछले छह दिनों से लगातार मूसलधार बारिश की वजह से लगभग 50 वर्ष पुराना उक्त मकान का अधिकांश हिस्सा कमजोर हो चुका था.
रात्रि लगभग एक बजे अचानक मकान का छत व दीवार गिर पड़ा, जिसमें दबने से तीनों मां व पुत्रियों ने दम तोड़ दिया. मृतका की भतीजी वंदना कुमारी ने बताया कि उक्त लोग घर में सो रहे थे कि अचानक धड़ाम की आवाज सुनायी दी. बाहर निकलकर देखा कि चाचा का घर पूरी तरह धराशायी है. चीख पुकार पर पास-पड़ोस के लोग पहुंचे, लेकिन मलबा का ढेर इतना था कि तीनों को बाहर निकालने का कोई मौका नहीं मिल सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुराने व जर्जर मकान की वजह से हादसा हुआ है. वहीं सीओ ने पीड़ित परिवार को दो पोलोथिन, दो बोरा चावल व गेहूं दिया है. हादसे में मौत को लेकर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
मन्नत के बाद मीरा ने बच्चियों को दिया था जन्म: मृतका की गोतनी शीला देवी ने बताया कि राजीव की शादी 10 वर्ष पूर्व शिवहर जिले के तरियानी थाना अंतर्गत ताजपुर गांव में भुनू राय की पुत्री मीरा देवी से हुई थी.
काफी इलाज व मन्नत के बाद शादी के लगभग सात साल बाद एक पुत्री का जन्म हुआ. उसके बाद पुनः एक वर्ष पूर्व भी मीरा ने दूसरी पुत्री को जन्म दिया था.
घटना की जानकारी पाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए समाजसेवी व नेताओं का आना जाना दिनभर लगा रहा.
इस क्रम में जदयू के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार सिंह उर्फ चुम्मन, पूर्व मुखिया प्रत्याशी अजय चौधरी, सिकंदर राय, लोपन बैठा, उप मुखिया कपिलेश्वर प्रसाद, पूर्व सरपंच शंकर बैठा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी.