शिवहर : भारी बारिश एवं पानी छोड़े जाने के कारण बागमती नदी के जलस्तर में निरंतर वृद्धि जारी है. शिवहर के डूबा घाट के पास बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. बागमती विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने बताया कि बागमती नदी का जलस्तर डूबा घाट पर 61.24 सेंटीमीटर पहुंच गया है. कहा कि खतरे की कोई संभावना नहीं है.तटबंध पर किसी तरह का दबाव नहीं है.
ऐसे में किसी भी तरह की खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि बागमती विशेष पर मंडल द्वारा बांध सुरक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विभाग तैयार है. बेलवा के नीचे क्षेत्र बेलवा देवापुर पथ में नदी के उपदान का पानी बहने लगा है. जिससे आवागमन की समस्या उत्पन्न है.

