9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर जगह-जगह गड्ढों में भरा पानी, बढ़ी परेशानी

संचार एवं विद्युत सेवा भी हो गयी है प्रभावित शिवहर : विगत तीन दिनों से जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वर्षा के कारण लोगों की जिंदगी बदरंग हो गई है .जबकि सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ के कारण स्थिति नारकीय हो गयी है. जिससे आवागमन की समस्या उत्पन्न हो रही है. हालांकि […]

संचार एवं विद्युत सेवा भी हो गयी है प्रभावित

शिवहर : विगत तीन दिनों से जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वर्षा के कारण लोगों की जिंदगी बदरंग हो गई है .जबकि सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ के कारण स्थिति नारकीय हो गयी है. जिससे आवागमन की समस्या उत्पन्न हो रही है. हालांकि किसानों के लिए बारिश लाभकारी सिद्ध हो रही है. धान की रोपाई तेजी से की जा रही है.
कृषि विभाग के अनुसार करीब 10000 हेक्टेयर खेतों में धान की रोपनी हो चुकी है. वर्षा के कारण जिनके पास गैस का चूल्हा नहीं है. वैसे गरीब जलावन भीग जाने के कारण भोजन बनाने की समस्या से जूझ रहे हैं. गुरुवार को वर्षा एवं तेज हवा के झोंकों के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल रहा. अधिकतर लोग घरों में दुबके रहे. जिसे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा .
शहर में भी कोई खास चहल-पहल नहीं देखी गयी. सड़कों की स्थिति पर गौर करें तो वर्षा के कारण शिवहर लालगढ़ पथ में कहतारवा के पास जलजमाव के कारण स्थिति नारकीय हो गई है. दो चक्का वाहनों का पूरा चक्का पानी के अंदर डूब जा रहा है. जिसके कारण इस पथ से होकर जाने आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि शिवहर लालगढ़ पथ में आस-पास के गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों के लिए यह सडक लाइफ लाइन है.
बावजूद इसके निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण जिला मुख्यालय जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर रोहुआ पुल से तरवनवा तक मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया. किंतु कार्य अधूरा होने के कारण इस पथ पर आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है. कीचड़ के कारण रोहूआ के आसपास के गांव के लोग का तरवनवा से सीधा संपर्क टूट गया है. लोग दूसरे रास्ते से लालगढ़ कर लिए या तरवनवा जाना पसंद कर रहे हैं.
इधर, कराडिया से जोगिया लालगढ़ तरवनवा जाने वाली सड़क की भी स्थिति जर्जर है. जगह-जगह कीचड़ जलजमाव के कारण लोगों का आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कररिया अनुसूचित जाति टोला के पास सड़क पर जल जमाव के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पथ पर पैदल यात्री का भी चलना मुश्किल हो गया है.
मुसहरी बाजार से मुंशी चौक वाली सड़क में भी जगह-जगह गड्ढों की स्थिति कायम है. जिस पर जलजमाव से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसके अतिरिक्त जिले के कई ग्रामीण सड़कों पर आवागमन की समस्या उत्पन्न है. इधर, बेलवा देवापुर पथ में कीचड़ एवं जल जमाव के कारण आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है .इस पथ से होकर पैदल यात्री का भी चलना मुश्किल हो गया है. इस पथ से चंपारण जाने वाले बड़ी वाहनों का परिचालन ठप है .
बताते चलें कि पंचायती राज व्यवस्था के बाद लोगों की आशा जगी थी कि विकास की आत्मा कही जाने वाली सड़कों को दुरुस्त किया जा सकेगा बावजूद इसके सड़कों की दयनीय स्थिति से आवागमन की समस्या आज भी बनी हुई है. इधर वर्षा के कारण बीएसएनएल की सेवा प्रभावित है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सेवा बाधित हो गई है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel